उत्तर कोरिया के मध्यम दूरी का मिसाइल प्रक्षेपण फिर विफल रहा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 28, 2016

सोल। दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने आज कहा कि उत्तर कोरिया ने आज शक्तिशाली, मध्यम दूरी के बैलिस्टिक मिसाइल के प्रक्षेपण का दूसरा प्रयास किया और ऐसा प्रतीत होता है कि उसका यह प्रयास भी विफल रहा।

 

मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि उत्तर कोरिया ने सुबह छह बजकर 40 मिनट पर (भारतीय समयानुसार तीन बजकर 10 मिनट पर) पूर्वी तट के वोनसान से मिसाइल का प्रक्षेपण किया जिसके बारे में समझा जा रहा था कि वह मुसूदन मिसाइल था। अधिकारी ने बताया, ‘‘प्रक्षेपण के बाद यह कुछ सेकेण्ड में गिर गया इसलिए माना जा रहा है कि यह प्रयास विफल हो गया।’’

प्रमुख खबरें

American citizens से 1.5 करोड़ डॉलर की ठगी के सिलसिले में व्यक्ति गिरफ्तार

वाजपेयी का कद, पदों से कहीं अधिक बड़ा था : Rajnath Singh

अधिकारी मजनू का टीला इलाके में बने अवैध कैफे और रेस्तरां पर कार्रवाई करें : Delhi High Court

Jharkhand : मुर्गों की लड़ाई के दौरान व्यक्ति की गोली मारकर हत्या