उत्तर कोरिया में जनवरी की शुरुआत में होगा सत्तारूढ़ पार्टी का सम्मेलन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 30, 2020

सियोल। उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन ने अगले महीने की शुरुआत में होने वाले सत्तारूढ़ पार्टी के महत्वपूर्ण सम्मेलन में रखे जाने वाले एजेंडे की समीक्षा की है। मीडिया में मंगलवार को आईं खबरों में यह जानकारी दी गई। इससे इन अटकलों पर विराम लग गया है कि कोविड-19 महामारी के चलते इस बैठक को टाला जा सकता है। वर्कर्स पार्टी का यह सम्मेलन पांच साल बाद होने जा रहा है। यह उत्तर कोरिया का सबसे बड़ा राजनीतिक सम्मेलन होता है, जिसमें मुख्य रूप से नयी राजनीतिक और आर्थिक प्राथमिकताएं तय की जाती हैं।

इसे भी पढ़ें: अश्वेत व्यक्ति को गोली मारकर पुलिस अधिकारी ने नहीं दिया प्राथमिक उपचार, हुआ बर्खास्त

साथ ही शीर्ष अधिकारियों में फेरबदल और पुरानी परियोजनाओं की समीक्षा की जाती है। उत्तर कोरिया की आधिकारिक कोरिया सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने बुधवार को कहा कि किम और अन्य शीर्ष अधिकारियों ने पोलितब्यूरो की बैठक कर कांग्रेस में पेश किये जाने वाले महत्वपूर्ण मुद्दों का अध्ययन किया और उन पर चर्चा की। बैठक में फैसला लिया गया कि सम्मेलन का आयोजन ‘‘जनवरी की शुरुआत’’ में होगा। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि सम्मेलन कितने समय तक चलेगा। साल 2016 में 34 साल बाद हुआ सम्मेलन चार दिन चला था।

प्रमुख खबरें

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America