दिल्ली से लौटते ही कोलकाता में गरजीं ममता बनर्जी, बोलीं- हिंदू-मुस्लिम और सिख नहीं, लालची नेता कराते हैं दंगा

By अनुराग गुप्ता | Jun 16, 2022

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को एक सभा को संबोधित करते हुए बड़ा दावा किया कि हिंदू, मुसलमान, सिख दंगा नहीं करते हैं। बल्कि कुछ लालची नेता करते हैं जिनका दिमाग कचरे से भरा हुआ है। दरअसल, भाजपा से निलंबित नुपुर शर्मा की पैगंबर मोहम्मद को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर देशभर में घमासान मचा हुआ है। पिछले जुमे की नमाज के बाद पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में हिंसा हुई थी। 

इसे भी पढ़ें: 'विपक्षी दलों की बैठक समाप्त', ममता बोलीं- विपक्ष का होगा एक उम्मीदवार, शरद पवार राजी हों तो सभी दल सहमत 

लालची नेता कराते हैं दंगा

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि दंगा कभी हिंदू, मुसलमान, सिख नहीं करते ये तो कुछ लालची नेता करते हैं जिनका दिमाग कचरे से भरा है जो वहां से जंजाल बनाकर आग लगाते हैं। ये लोगों का दोष नहीं है बल्कि उनका दोष है जो लोगों को उकसाते हैं। उन्होंने कहा कि मेरे बारे में कई लोग बोलते हैं कि मैं नमाज़ पढ़ती हूं, मैं नमाज़ नहीं पढ़ती मैं इफ्तार में जाती हूं... जहां सभी धर्म के लोग मिल कर जाते हैं इसमें असुविधा क्या है? 

इसे भी पढ़ें: ममता कर रहीं विपक्ष की मोर्चेबंदी, क्या गोपाल कृष्ण गांधी पर लगेगी मुहर ? शरद पवार के इनकार के बाद चल रहा नाम 

दिल्ली के दो दिवसीय दौरे से लौटने के बाद ममता बनर्जी ने कोलकाता के दक्षिणेश्वर मंदिर में लाइट एंड शो सिस्टम का उद्घाटन समारोह में पहुंची। जहां पर उन्होंने जमकर किसी भी पार्टी का नाम लिए बिना अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि मैं जब दुर्गा पूजा में जाती हूं तब तो कुछ नहीं कहते है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे देश में हर धर्म के लोग रहते हैं, मैं जैन मंदिर भी जाती हूं तो इसमें आपत्ति की क्या बात है। आप किसी एक धर्म को मानते हैं तो इसका मतलब ये नहीं कि दूसरे के धर्म को गाली दें।

प्रमुख खबरें

भारत और रूस की साझेदारी शांति के प्रति साझा प्रतिबद्धता पर आधारित है : President Murmu

Banke Bihari Temple में हिंसक झड़प का मामला: दो सिपाहियों, चार अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी

देश का नागर विमानन क्षेत्र ‘पैरालिसिस’ जैसी स्थिति में: Ashok Gehlot

वन क्षेत्र निवासियों के दावों की सुनवाई करने वाली समिति में DLSA सदस्यों को शामिल करें: अदालत