'विपक्षी दलों की बैठक समाप्त', ममता बोलीं- विपक्ष का होगा एक उम्मीदवार, शरद पवार राजी हों तो सभी दल सहमत

Mamata Banerjee
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में विपक्ष की बैठक समाप्त हो गई। इसके बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि आज यहां कई पार्टियां थीं। हमने तय किया है कि हम केवल एक आम सहमति वाले उम्मीदवार को चुनेंगे। हर कोई इस उम्मीदवार को हमारा समर्थन देगा। हम दूसरों से सलाह मशविरा करेंगे।

नयी दिल्ली। राष्ट्रपति चुनाव को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने बुधवार को नयी दिल्ली स्थिति कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में विपक्षी दलों के साथ बैठक की। हालांकि इस बैठक से आम आदमी पार्टी, टीआरएस और बीजद ने दूरिया बना ली। इसके अलावा एआईएमआईएम को न्यौता ही नहीं दिया गया था। इस बैठक में 16 विपक्षी दलों के नेता शामिल हुए। जिनका स्वागत खुद ममता बनर्जी ने किया। 

इसे भी पढ़ें: ममता कर रहीं विपक्ष की मोर्चेबंदी, क्या गोपाल कृष्ण गांधी पर लगेगी मुहर ? शरद पवार के इनकार के बाद चल रहा नाम

संयुक्त उम्मीदवार का होगा ऐलान

ममता बनर्जी द्वारा बुलाई गई इस बैठक में निर्णय लिया गया कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष की ओर से एक संयुक्त उम्मीदवार का ऐलान किया जाएगा। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सुधींद्र कुलकर्णी ने बताया कि विपक्षी नेताओं ने राष्ट्रपति चुनाव में एक आम उम्मीदवार को मैदान में उतारने के लिए एक प्रस्ताव अपनाया। एक उम्मीदवार जो वास्तव में संविधान के संरक्षक के रूप में काम कर सकता है और मोदी सरकार को भारतीय लोकतंत्र और भारत के सामाजिक ताने-बाने को और नुकसान पहुंचाने से रोक सकता है।

विपक्षी दलों की बैठक समाप्त

कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में विपक्ष की बैठक समाप्त हो गई। ममता बनर्जी ने कहा कि आज यहां कई पार्टियां थीं। हमने तय किया है कि हम केवल एक आम सहमति वाले उम्मीदवार को चुनेंगे। हर कोई इस उम्मीदवार को हमारा समर्थन देगा। हम दूसरों से सलाह मशविरा करेंगे। यह एक अच्छी शुरुआत है। हम कई महीनों के बाद एक साथ बैठे, और हम इसे फिर से करेंगे। 

इसे भी पढ़ें: राष्ट्रपति चुनाव से पहले विपक्षी एकता में बिखराव! ममता बनर्जी की बैठक में शामिल नहीं होगी TRS और AAP 

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर शरद पवार राजी हों तो सभी दल उनके नाम पर सहमत हैं। आपको बता दें कि शरद पवार ने विपक्ष की बैठक से पहले ही राष्ट्रपति चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा था कि उन्हें एक्टिव पॉलिटिक्स में रहना है। इसके बाद ममता बनर्जी ने मंगलवार को उनके मुलाकात की थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़