नरेश गुजराल ने कहा- मैं उप सभापति पद की दौड़ में नहीं हूं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 17, 2018

राज्यसभा के उप-सभापति पद की उम्मीदवारी की दौड़ में नरेश गुजराल का नाम होने की खबरों के बीच शिरोमणि अकाली दल (शिअद) नेता ने आज कहा कि वह दौड़ में शामिल नहीं हैं। पंजाब से राज्यसभा सदस्य गुजराल को भाजपा के नेतृत्व वाले राजग की तरफ से इस पद के लिये उम्मीदवार बनाए जाने के संकेत थे। उन्होंने कहा, ''अगले उप सभापति का चयन सर्वसम्मति से होना चाहिए। जहां तक मेरा सवाल है, मैं दौड़ में नहीं हूं।’’

गुजराल के नाम पर विचार किया जा रहा था क्योंकि सभी दलों में उनके दोस्त हैं और इस पद पर उनके नाम को लेकर आम सहमति बन सकती है। संसद के उच्च सदन से पिछले महीने पीजे कुरियन के सेवानिवृत्त हो जाने के बाद यह पद खाली हुआ था। विपक्षी दल भी इस पद के लिये एक गैर कांग्रेसी उम्मीदवार को खड़ा करने पर विचार कर रहे हैं। इससे पहले उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति वैंकेया नायडू ने भी सुझाव दिया था कि सरकार और विपक्ष को राज्यसभा के उपसभापति का चुनाव सर्वसम्मति से करना चाहिए।

 

प्रमुख खबरें

Bangladesh में हो रहा भारी बवाल, भारत ने ले लिया तगड़ा एक्शन, 35 गिरफ्तार

गौतम गंभीर को लेकर कपिल देव का दो टूक: वो कोच नहीं, टीम संभालने वाले मैनेजर हैं!

बांग्लादेश में ऐसा क्या हुआ? अमेरिका भी आ गया टेंशन में, नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी

विपक्ष के हंगामे के बीच कर्नाटक में हेट स्पीच और हेट क्राइम बिला पास, मंत्री ने कहा- कोई राजनीतिक प्रतिशोध नहीं