प्रख्यात कलाकार, मूर्तिकार शेर सिंह कुक्कल का 86 वर्ष की उम्र में निधन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 25, 2020

सातारा। प्रख्यात कलाकार और मूर्तिकार शेर सिंह कुक्कल का बीमारी के चलते शनिवार को निधन हो गया। वह 86 वर्ष के थे। परिवार के सूत्रों ने इसकी जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि सातारा स्थित सैनिक स्कूल के पूर्व कला शिक्षक और कई पुरस्कार प्राप्त करने वाले कुक्कल का दिल्ली में निधन हो गया। बहुमुखी प्रतिभा के धनी और ललित कला में काफी अनुभव रखने वाले कुक्कल बुफ्फा जिले के रहने वाले थे जो अब पाकिस्तान में है। उन्होंने स्वतंत्र कलाकार के तौर पर काम किया, पेंटिंग की, मूर्तियां बनाई और फोटोग्राफी भी की। उन्होंने ग्रेफाइट पेंसिल, पेन और स्याही से पेंटिंग की।

इसे भी पढ़ें: पत्रकारिता ही नहीं बल्कि राष्ट्रवादी सोच के लिए भी आघात है अश्विनी कुमार चोपड़ा का निधन

उन्होंने लखनऊ के क्वींस कॉलेज से पेंटिंग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इसके अलावा राजीव गांधी फाउंडेशन पुरस्कार प्राप्त कुक्कल फोटोग्राफी और पेंटिंग के लिए कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीते। उन्हें 2008-09 के दौरान केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय द्वारा विजुअल आर्ट फोटोग्राफी में सीनियर फोलोशिप दी गई। सैनिक स्कूल सतारा के पूर्व छात्र अनिल चौधरी ने बताया कि कुक्कल स्कूल के उत्कृष्ट कला शिक्षक थे।

इसे भी पढ़ें: Dwayne ''The Rock'' के फैंस के लिए बुरी खबर, मौत के बाद घर पर पसरा मातम

उन्होंने कहा, ‘‘कुक्कल सर का धन्यवाद कि उनकी वजह से मैं पेंटिंग समेत उनकी ज्यादातर पहलों में शामिल रहा। उनका धन्यवाद कि उनकी वजह से अब मैं भारत की आर्ट सोसायटी का सदस्य हूं।’’

प्रमुख खबरें

बिहार में नहीं होगी लालटेन युग की वापसी, Rajnath Singh बोले- बिना लोकलाज नहीं चल सकता लोकतंत्र

चार भारतीय एएसबीसी एशियाई अंडर-22 और युवा मुक्केबाजी चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में

Supreme Court Rules Hindu Marriages | अग्नि के सात फेरों के बिना हिंदू विवाह मान्य नहीं , सुप्रीम कोर्ट का शादी पर बड़ा फैसला

T20 WC India Squad: रोहित और अजीत अगरकर ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, केएल राहुल से लेकर रिंकू सिंह तक कई सवालों के दिए जवाब