Nothing का ये नया स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

By Kusum | Jan 29, 2025

Nothing कंपनी जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने अपने एक्स अकाउंट पर अपकमिंग डिवाइस का टीजर जारी किया है। इसमें ट्रैडिशनल LED लाइट्स देखने को मिल सकती हैं। हालांकि, कंपनी ने अब तक फोन का नाम नहीं बताया है लेकिन कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि, ये फोन Nothing फोन 3 हो सकता है। 


बता दें कि, Nothing अपने अनोखे डिजाइन के लिए जाने जाते हैं और इसकी पिछली सीरीज को काफी पसंद भी किया गया है। साथ ही कहा जा रहा है कि, ये फोन आईफोन को टक्कर दे सकता है। 


Nothing फोन 3 की 4 मार्च 2025 को लॉन्च किया जासकता है। कंपनी के टीजर के अनुसार, इस फोन में कई इनोवेटिव फीचर्स होंगे। इसमें AI अधारित नए फीचर्स के साथ आईफोन जैसा एक्शन बटन दिया जा सकता है। आईफोन 16 में पहली बार जो एक्शन बटन पेश किया गया, उसने इसे अन्य प्रीमियम स्मार्टफोन से अलग बनाया। माना जा रहा है कि Nothing फोन 3 भी इसी ट्रेंड को फॉलो करेगा। 


वहीं जानकारी के मुताबिक, इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच की डिस्प्ले उपलब्ध कराया जाएगा। ये डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। वहीं प्रो वेरिएंट में 6.7 इंच की बड़ी डिस्प्ले देखने को मिल जाएगी। 

प्रमुख खबरें

Sydney Bondi Beach पर आतंकी हमला: हनुक्का कार्यक्रम में फायरिंग, 11 की मौत

दिल्ली की हवा फिर जहरीली: AQI 459 के साथ ‘सीवियर’ श्रेणी में पहुंचा प्रदूषण

नशा, न्यायिक सुधार और रोस्टर व्यवस्था पर मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सूर्यकांत की बेबाक राय — जानिए क्या कहा?

Stanford की रिपोर्ट: AI में भारत की धाक, दुनिया में तीसरे पायदान पर, विकसित देशों को पछाड़ा