Haryana पुलिस ने पकड़ा कुख्यात गैंगस्टर कुलदीप उर्फ लंबू

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 28, 2023

हरियाणा पुलिस ने राजस्थान के अलवर से गैंगस्टर कुलदीप उर्फ लंबू को गिरफ्तार किया है और उसके पास से एक पिस्तौल और 24 कारतूस बरामद की है। डीएसपी अशोक कुमार ने प्रेसवार्ता में बताया कि चरखी दादरी जिले की दादरी स्पेशल स्टाफ पुलिस टीम ने गैंगस्टर कुलदीप उर्फ लंबू को गिरफ्तार किया और उसके पास से एक पिस्टल और 24 कारतूस बरामद की। उन्होंने बताया कि राजस्थान के अलवर जिले के मांडन गांव का कुलदीप उर्फ लंबू गुरुग्राम के संदीप गाडोली गैंग से जुड़ा है और वह लूट के अलावा गैंगवार में भी हत्या कर चुका है।

उन्होंने बताया कि उसे कोर्ट में पेश कर चार दिन के लिए उसे हिरासत में लिया गया और हिरासत अवधि के दौरान उसकी निशानदेही पर निमराना स्थित उसके फ्लैट से दो डोगा एवं 21 और कारतूस बरामद हुए। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ हरियाणा के अलावा राजस्थान में 24 मामले दर्ज हैं जिनमें हत्या, हत्या के प्रयास, लूट और फिरौती संबंधी केस शामिल हैं। कुमार ने बताया कि कुलदीप के खिलाफ दादरी के अलावा गुरुग्राम और रोहतक में केस दर्ज हैं। इन तीनों जिलों की पुलिस को उसकी तलाश थी, लेकिन दादरी पुलिस के हाथ सफलता लग गई।

प्रमुख खबरें

भांडुप में बस दुर्घटना: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मृतकों के परिजन को अनुग्रह राशि देने की घोषणा की

ठाकुर जी का बुलावा, पर भीड़ का खतरा! बांके बिहारी ने भक्तों से जताई 5 जनवरी तक दूरी बनाने की गुजारिश

त्रिपुरा के छात्र की हत्या देश में नफरत की स्थिति में चिंताजनक वृद्धि को दर्शाती है: अशोक गहलोत

बांग्लादेश: खालिदा जिया ने सैन्य तानाशाही के खिलाफ जन आंदोलन छेड़ा था, तानाशाह इरशाद का हुआ था पतन