अब कैब के अलावा बस भी चलाएगी UBER, मिल गया लाइसेंस

By रितिका कमठान | May 21, 2024

अभी तक आपने ऐप आधारित ऑनलाइन कैब बुकिंग सर्विस देने वाली उबर कंपनी की कैब से यात्रा तो की होगी या सड़क पर कंपनी की कैब तो देखी होगी। मगर कंपनी अब कार के बाद बस भी चलाने की तैयारी में है। ऐप आधारित ऑनलाइन कैब बुकिंग सर्विस देने वाली कंपनी उबर को दिल्ली परिवहन विभाग से बस संचालित करने के लिए लाइसेंस मिल गया है।

 

सरकार की प्रीमियम बस योजना के तहत दिल्ली में बस का संचालन होगा, जिसके लिए उबर ने ‘एग्रीगेटर’ लाइसेंस प्राप्त किया है। ‘एग्रीगेटर’ मूल रूप से एक आशय कारोबारी मॉडल है। ये एक नेटवर्क मॉडल है, जिसमें सर्विस देने वाले और सर्विस लेने वाले को एक प्लेटफॉर्म पर लाया जाता है। इसे लेकर कंपनी ने भी बयान जारी किया है।

 

कंपनी का कहना है कि दिल्ली बस संचालन के लिए लाइसेंस देने वाला पहला राज्य बन गया है। वहीं उबर दिल्ली प्रीमियम बस योजना के तहत लाइसेंस लेने वाली पहली ‘एग्रीगेटर’ बन गई है। उबर शटल इंडिया के प्रमुख अमित देशपांडे ने कहा, ‘‘एक सफल पायलट कार्यक्रम के बाद हम आधिकारिक तौर पर दिल्ली में बस की सुविधा शुरू करने से उत्साहित हैं। पायलट कार्यक्रम के दौरान हमने बसों की महत्वपूर्ण मांग देखी।’’ ग्राहक उबर ऐप पर ‘उबर शटल’ विकल्प चुनकर अपने पसंदीदा रूट पर सीट की पहले से बुकिंग कर सकेंगे। 

 

बयान के अनुसार, दैनिक आवागमन की जरूरतों के हिसाब से तैयार बस सेवा ‘उबर शटल’ की औपचारिक शुरूआत पायलट कार्यक्रम की सफलता के बाद हुई है। पिछले साल से पश्चिम बंगाल में इसका परिचालन किया जा रहा है। इस संबंध में कंपनी ने सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये थे। इसमें कहा गया है कि यात्री उबर ऐप के माध्यम से एक सप्ताह पहले तक सीट की पहले से बुकिंग कर सकेंगे। बस की ‘लाइव लोकेशन’ और मार्ग को जानकारी प्राप्त सकेंगे और उसके आने के अपेक्षित समय को भी देख सकेंगे। प्रत्येक शटल वाहन में 19 से 50 यात्रियों के बैठने की जगह होगी। उबर की तकनीक का उपयोग करके बस संचालन से जुड़े स्थानीय भागीदार इसका संचालन करेंगे।

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील