अब दूतावासों के अधिकारी भारतीयों को पहचानते हैं व कहते हैं ‘आप मोदी के देश’ से हैं: योगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 09, 2019

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को कहा कि मोदी सरकार की आतंकवाद के प्रति बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करने की नीति है जबकि पूर्व की सरकारें उस पर ‘‘नरम’’ थीं। आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि भाजपा को पश्चिम बंगाल और ओडिशा सहित देश के पूर्वी राज्यों में अच्छे परिणाम मिलेंगे और केरल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘‘अत्यंत लोकप्रिय’’ हैं। उन्होंने यहां एक सम्मेलन में कहा, ‘‘पिछले पांच वर्षों में उत्तर प्रदेश में कोई आतंकवादी हमला नहीं हुआ और यह केवल प्रधानमंत्री मोदी के चलते संभव है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पूर्व में देश में जब भी कोई आतंकवादी घटना होती थी, लोग मारे जाते थे और वीर जवान शहीद होते थे। सरकारें आतंकवाद के प्रति नरम थीं। यद्यपि अब इन गतिविधियों के प्रति बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करने की नीति है।’’

इसे भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ बोले, इस बार मोदी का नाम भी और काम भी

मुख्यमंत्री ने मंदिरों की नगरी काशी में किये गए विकास कार्यों को रेखांकित करते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री के सुशासन के चलते हुआ कि शहर ‘‘विकसित’’ हुआ है और अब सभी प्रधानमंत्री मोदी के ‘‘नये काशी’’ के साक्षी बन रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘पहले जब लोग गंदे घाट, झूलते बिजली के तार और सड़कों पर गड्ढे देखते थे तो ये सोचते थे कि क्या यह शहर वास्तव में काशी है। अब नयी काशी सभी के सामने है।’’ मुख्यमंत्री ने यह भी दावा किया कि 2014 से पहले यदि कोई वीजा के लिए दूतावासों में जाता था, अधिकारी उन्हें ‘‘तिरस्कार’’ से देखते थे। उन्होंने कहा, ‘‘अब मोदीजी के सत्ता में आने के बाद एक सकारात्मक बदलाव आया है। अब दूतावासों के अधिकारी भारतीयों को पहचानते हैं और कहते हैं ‘आप मोदी के देश’ से हैं।’’

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana