कुछ लोग ऐसे हैं जो नहीं चाहते घाटी में हालात सामान्य हों: प्रधान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 18, 2019

रायपुर। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान शनिवार को कहा कि अनुच्छेद-370 के बाद जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य हो रहे हैं। हालांकि, कुछ लोग राज्य में शांति नहीं चाहते। यहां पत्रकारों से बात करते हुए तेल और इस्पात मंत्री ने कहा कि घाटी में हालात सामान्य हो रहे हैं... कई मुद्दे सामने आ रहे हैं... ऐसे कुछ लोग हैं जो नहीं चाहते कि घाटी में हालात सामान्य हों। 

इसे भी पढ़ें: घाटी में अगले सप्ताह से खुलेंगे स्कूल, सरकारी कार्यालयों में शुरू हुआ कामकाज

छत्तीसगढ़ का किरासन तेल कोटा कम करने पर मुख्यमंत्री भूपेश सिंह बघेल की ओर से केंद्र को लिखे पत्र पर उन्होंने आजादी के बाद से किरासन तेल आवंटित करने की प्रणाली मूल रूप से घरों में रोशनी और ईंधन के लिए है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना एलपीजी कनेक्शन और सौभाग्य योजना सभी घरों में बिजली पहुंचाने की है और इससे किरासन तेल की खपत कम हुई है। उन्होंने कहा कि बिजली और एलपीजी कनेक्शन को ध्यान में रखते हुए सब्सिडी वाले किरासन तेल में कटौती की गई है। 

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान