By टीम प्रभासाक्षी | Dec 11, 2021
फ्लाइट में सफर करने वाले लोग जानते हैं कि वहां लोगों की सुविधा के लिए होस्टेस होती हैं जो सफर के दौरान यात्रियों को जाने वाली सुविधाओं का ध्यान रखती हैं। लेकिन अब खबर आ रही है कि भारतीय रेलवे भी एयरलाइंस को कड़ी टक्कर देने की मूड में है। बहुत जल्दी ही भारतीय रेलवे में भी ट्रेन होस्टेस होंगी। इसके अलावा भी रेलवे द्वारा अब यात्रियों को कई और सुविधाएं दी जाएंगी। अब रेलवे यात्रियों को घर जैसा खाना भी उपलब्ध कराएगा।
जिन ट्रेनों में शुरू होगी होस्टेस की सुविधा
भारतीय रेलवे अब ट्रेन में भी यात्रियों को होस्टेस की सेवा उपलब्ध कराएगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय रेलवे जल्दी ही प्रीमियम ट्रेनों में यह सर्विस शुरू करेगा शुरुआती दौर में यह सर्विस वंदे भारत एक्सप्रेस, गतिमान एक्सप्रेस और तेजस एक्सप्रेस जैसी प्रीमियम ट्रेनों में मिलेगी। राजधानी एक्सप्रेस और दुरंतो एक्सप्रेस जैसी लंबी दूरी की प्रीमियम ट्रेनों में ये सेवा फिलहाल नहीं दी जाएगी।
पुरुष भी होंगे ट्रेन होस्टेस
जानकारी के मुताबिक ट्रेन होस्टेस के तौर पर महिलाएं ही भर्ती नहीं होंगी, बल्कि इसके लिए पुरुष भी चुने जाएंगे। जी ट्रेन हॉस्टेज सिर्फ दिन के दौरान ही सर्विस देंगे रात के वक्त इनकी ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी। रेलवे के एक अधिकारी के अनुसार यह होस्टेस उसी तरह प्रोफेशनल होंगे, जैसे विमानों के एयर होस्टेस होते हैं। इसके लिए सभी ट्रेन होस्टेज को रेलवे की ओर से प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
कम दूरी वाली ट्रेनों में मिलेगी सुविधा
आईआरसीटीसी के एक अधिकारी ने बताया प्रीमियम ट्रेनों में होस्टेज का मुख्य उद्देश्य साथियों को बेहतर सुविधा देना है। जो यात्रियों को बैठने उठने मैं मदद करेंगे और खाने पीने की चीजें 29 सीट तक पहुंचाएंगे। अधिकारी ने बताया कि ट्रेन के एक डिब्बे में एक महिला और एक पुरुष ट्रेन होस्टेस तैनात करने की योजना है। जो ट्रेनें 12 से 18 घंटे का सफर तय करेंगी उन्हीं प्रीमियम ट्रेनों में इनकी तैनाती की जाएगी।