Monsoon Travel Ladakh: अब बिना टेंशन करें लद्दाख की यात्रा, IRCTC के पैकेज में फ्लाइट से लेकर खाने तक सब

By अनन्या मिश्रा | Sep 01, 2025

मानसून में यात्रियों को पहाड़ी जगहों पर घूमने का मन करता है। ऐसे में इन घुमक्कड़ी यात्रियों के लिए लद्दाख टूर पैकेज लाइव कर दिया गया है। इस पैकेज में आपको घूमने के लिए गाड़ी की सुविधा मिलेगी। वहीं एयरपोर्ट से होटल तक जाने के लिए भी गाड़ी उपलब्ध है। ऐसे में इस यात्रा पर जाने के लिए यात्रियों को किसी भी तरह की प्लानिंग करने की जरूरत नहीं होती है। बस यात्रियों को सामान पैक करना है और ट्रिप पर निकल जाना है।


आप इस टूर पैकेज की टिकट बुक करके इस यात्रा पर बिना किसी टेंशन के निकल सकते हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस पैकेज में क्या-क्या सुविधाएं मिलने वाली हैं।


लद्दाख टूर पैकेज

इस पैकेज की शुरूआत 20 अगस्त से हुई है।

इस पैकेज का नाम LEH WITH TURTUK EX HYDERABAD है।

यह पैकेज 6 रात और 7 दिनों का है।

इस टूर पैकेज की शुरूआत हैदराबाद से हो रही है। इसलिए पर्यटक हैदराबाद से यात्रा कर पाएंगी।

यह यात्रा फ्लाइट से शुरू होगी। वहीं घूमने के लिए बस की सुविधा मिलेगी। 


पैकेज फीस

अगर आप इस टूप पर अकेले जाते हैं तो पैकेज फीस 46,900 रुपये है।

वहीं 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 42,000 रुपये है।

3 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 41,600 रुपए है।

बच्चों के लिए पैकेज फीस 40,500 रुपए है।


मिलेंगी ये सुविधाएं

इस टूर पैकेज में आपको हैदराबाद-लेह-हैदराबाद फ्लाइट टिकट और लेह में 3 रातें, नुब्रा में 2 रातें और पैंगोंग में 1 रात के लिए होटल मिलेगा।


शेयरिंग के आधार पर पर्यटकों को नॉन एसी वाहन में घूमने का मौका मिलेगा।


वहीं 6 दिन नाश्ता, 6 दिन दोपहर का खाना और 6 रात का भोजन मिलेगा।


इसके अलावा इनर लाइन परमिट भी मिलेगा।


वहीं पर्यटकों को गाइड की भी सुविधा मिलेगी।


इस दौरान यात्री 1 सांस्कृतिक कार्यक्रम भी देख पाएंगे।


प्रति व्यक्ति को रोजाना एक लीटर पैकेज्ड पानी बोतल मिलेगा।


वहीं आपातकालीन स्थिति के लिए वाहन में ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध होगा।


आईआरसीटीसी टूर मैनेजर

प्रमुख खबरें

Hardik Pandya की 59 रन की तूफानी पारी से भारत 1-0 से आगे, कटक टी20 में अफ्रीका 74 पर ढेर

Pat Cummins की एशेज़ में वापसी तय, ऑस्ट्रेलिया एडिलेड टेस्ट से पहले मज़बूत स्थिति में

दीपावली को यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत सूची में स्थान, वैश्विक पहचान हुई और मजबूत

दिल्ली में खुली जलाने और तंदूर में कोयला उपयोग पर सख्त प्रतिबंध, AQI अब भी ‘poor’ श्रेणी में