By एकता | Jul 07, 2025
पहले कहा जाता था कि औरतों को इम्प्रेस करना आसान है, लेकिन अब ऐसा नहीं रहा। वक्त के साथ जैसे प्यार के मायने बदले हैं, वैसे ही औरतों की पसंद भी काफी बदल चुकी है। अब सिर्फ पैसेवाले या 'बुरे लडके' उनकी पहली पसंद नहीं हैं। तो फिर सवाल उठता है, आज की औरत आखिर किसकी तरफ खिंचती है?
इसी सवाल का जवाब ढूंढने के लिए एक पॉपुलर डेटिंग ऐप ने हाल ही में एक दिलचस्प सर्वे किया। नतीजे चौंकाने वाले थे, जो बातें कभी बहुत मायने रखती थीं, अब उतनी अहम नहीं रहीं। तो अब महिलाएं क्या चाहती हैं? चलिए जानते हैं इस नए दौर की नई पसंद के बारे में…
हाल ही में डेटिंग ऐप QuackQuack ने एक दिलचस्प सर्वे किया, जिसमें भारत के टियर 1, 2 और 3 शहरों की 22 से 35 साल की 7615 महिलाओं से पूछा गया, 'आप किसी को डेट करने से मना क्यों करती हैं?' इस सर्वे के नतीजे ऐसे हैं जो लडकों की सोच को पूरी तरह पलटकर रख देंगे।
ऐप के सीईओ रवि मित्तल कहते हैं, 'बहुत लंबे समय से महिलाओं की पसंद को लेकर बहुत सारी गलतफहमियां थीं। ये स्टडी दिखाती है कि अब वक्त आ गया है कि हम उन पुरानी, बेबुनियाद धारणाओं को छोडें और रिश्तों को इंसानियत और समझदारी से देखें।'
1. 'Bad Boy' अब नहीं लगते कूल
रहस्यमयी चेहरा, टैटू, कम बोलना, इग्नोर करना, ये सब फिल्मी किरदारों में तो अच्छा लगता है, लेकिन असल जिंदगी में अब महिलाएं ऐसे लडकों से दूरी बना रही हैं। 25-35 उम्र की 6 में से 4 महिलाओं का कहना है कि ये 'Bad Boy' वाली सोच सिर्फ किशोर उम्र के लिए ठीक है। अब महिलाएं ऐसे लोगों को चाहती हैं जो ईमानदारी से बात करें, भावनात्मक रूप से उपलब्ध हों और नाटक न करें।
2. लंबा-चौडा, गोरा-चिट्टा होना अब जरूरी नहीं
आपकी हाइट या लुक्स पहला इंप्रेशन अच्छा बना सकते, लेकिन अब महिलाओं ने इनके इर्द-गिर्द अपने सपने बुनने बंद कर दिए हैं। सर्वे में 49% महिलाओं ने कहा कि रिलेशनशिप में 'लुक्स' का ज्यादा रोल नहीं है। बल्कि वो लोग ज्यादा इम्प्रेस करते हैं जिनमें दयालुता, भावनात्मक समझ और अच्छा व्यक्तित्व होता है। इतना ही नहीं, कई महिलाओं को यह अजीब लगता है जब लडके अपनी प्रोफाइल में '6 फीट', 'फिटनेस फ्रीक', जैसी चीजें लिखते हैं।
3. पैसा दिखाओगे तो ना ही सुनोगे
महिलाएं अब अमीर लडकों की बजाय उन लोगों की तरफ आकर्षित होती हैं जो मेहनती, महत्वाकांक्षी और जमीन से जुडे हुए हों। लग्जरी कारों, ब्रांडेड कपडों और फैंसी लाइफस्टाइल का दिखावा करना उल्टा असर डाल सकता है। 4 में से 3 महिलाओं ने साफ कहा, हम उस इंसान को पसंद करती हैं जो खुद का भविष्य बना रहा हो, न कि दिखावे वाला रईस।
4. 'Cool Dude' बनकर इग्नोर करने की एक्टिंग अब बोरिंग लगती है
एक दौर था जब 'लेट रिप्लाई', 'कोल्ड बिहेवियर' को अट्रैक्टिव माना जाता था, लेकिन अब की महिलाएं ऐसे लडकों का मनोरंजन नहीं कर रहीं। 30 की उम्र पार कर चुकी 41% महिलाओं ने कहा कि वे ऐसे पुरुषों को ज्यादा पसंद करती हैं जो समय पर जवाब दें, दिलचस्पी दिखाएं और ईमानदारी से बात करें। यहां तक कि दो बार मैसेज करना या डेट के बाद जल्दी संपर्क करना भी अब प्यारा और गंभीर माना जाता है न कि जरूरत से ज्यादा उत्सुक।
तो असली सवाल, क्या लडकों को अब 'बदलने' की जरूरत है?
सीधा जवाब है, हां, लेकिन डरने की जरूरत नहीं। अब लडकियों को इमोशनली मैच्योर, ईमानदार, और सपनों के साथ जमीन से जुडे लडके पसंद हैं। फिल्मी फॉर्मूलों और सोशल मीडिया के ओवरकॉन्फिडेंट स्टाइल को छोडिए और बस अच्छा इंसान बनने की कोशिश करिए। याद रखिए, अब समय आ गया है कि लडके 'Act Cool' करना छोडें और 'Be Kind' बनें। यही आज की महिलाओं को वाकई पसंद आता है।