NSE को चालू वित्त वर्ष में सूचीबद्ध होने की उम्मीद: लिमये

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 15, 2018

कोलकाता। देश के सबसे बड़े शेयर बाजार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज को चालू वित्त वर्ष में सूचीबद्ध होने की उम्मीद है। एनएसई के प्रबंध निदेशक और सीईओ विक्रम लिमये ने यह बात कही। शेयर बाजार ने एक ही जगह लगे सर्वर में कुछ ब्रोकरों के सूचना मिलने में तरजीह (को-लोकेशन) मुद्दे को लेकर जारी विवाद के बीच लिमये ने यह बात कही। इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एक कार्यक्रम से इतर लिमये ने कहा कि हम जल्दी ही सूचना मिलने में तरजीह मामले से जुड़ी दिक्कतों को सुलझा लेंगे।

मुझे उम्मीद है कि हम चालू वित्त वर्ष में सूचीबद्ध हो जाएंगे। इस मामले में सेबी और सीबीआई जांच कर रही है, जिसके चलते एनएसई के प्रस्तावित आईपीओ को लाने में देरी हो रही है। आईपीओ के फरवरी-मार्च 2018 में आने की उम्मीद थी। लिमये ने कहा कि एनएसई अब सूचना के लिए ऐसी तकनीकी की ओर बढ़ रहा है , जो कि एक ही समय में सभी की पहुंच सुनिश्चित हो सके। 

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा