NTPC का HDFC के साथ 1,500 करोड़ रुपये के मियादी ऋण का करार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 13, 2018

नयी दिल्ली। देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी ने एचडीएफसी बैंक के साथ 1,500 करोड़ रुपये के मियादी ऋण का करार किया है। कंपनी ने बयान में कहा कि 15 साल के इस ऋण पर ब्याज दर बैंक की तीन महीने की एमसीएलआर दर पर आधारित होगी।

कंपनी ने कहा कि ऋण की राशि का इस्तेमाल एनटीपीसी के पूंजीगत खर्च के आंशिक वित्तपोषण के लिए होगा। ऋण करार पर 10 जुलाई को एनटीपीसी के महाप्रबंधक (वित्त) ए के गौतम तथा एचडीएफसी बैंक के क्षेत्रीय प्रमुख (कॉरपोरेट बैंकिंग) रवीश भाटिया ने 10 जुलाई को हस्ताक्षर किए। 

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana