By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 29, 2019
नयी दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की प्रमुख बिजली कंपनी एनटीपीसी के गाडरवारा के सुपर ताप बिजली संयंत्र की इकाई-एक में मंगलवार मध्यरात्रि से वाणिज्यिक उत्पादन शुरू हो जाएगा। एनटीपीसी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में यह जानकारी दी।
इसे भी पढ़ें: NTPC- केनरा बैंक का समझौता, 2,000 करोड़ की हुई ऋण संधि
एनटीपीसी ने कहा कि गाडरवारा सुपर ताप बिजली स्टेशन (दो गुणा 800 मेगावॉट) की इकाई-एक से 30 अप्रैल, 2019 की मध्यरात्रि से वाणिज्यिक उत्पादन शुरू हो जाएगा।
इसे भी पढ़ें: डिस्कॉम भुगतान में देरी के कारण तीन लाख करोड़ का निजी निवेश खतरे में
कंपनी ने कहा कि इसके साथ गाडरवारा सुपर ताप बिजली स्टेशन, एनटीपीसी और एनटीपीसी सूमह की वाणिज्यिक क्षमता क्रमश: 800 मेगावॉट, 46,525 मेगावॉट और 53,666 मेगावॉट हो जाएगी। यह बिजली परियोजना मध्य प्रदेश में स्थित है।