NTPC- केनरा बैंक का समझौता, 2,000 करोड़ की हुई ऋण संधि

नयी दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी ने शुक्रवार को कहा कि उसने 2,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिये केनरा बैंक के साथ मियादी-रिण समझौता किया है। इस राशि का उपयोग पूंजी खर्च के वित्त पोषण में किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: डिस्कॉम भुगतान में देरी के कारण तीन लाख करोड़ का निजी निवेश खतरे में
एनटीपीसी ने एक बयान में कहा, ‘‘केनरा बैंक के साथ 5 अप्रैल 2019 को 2,000 करोड़ रुपये के कर्ज का सावधिक कर्ज समझौता किया गया है।यह कर्ज तीन महीने की कोष की सीमांत लागत (एमसीएलआर) आधारित ब्याज दर पर दिया गया है।’’
इसे भी पढ़ें: मार्च में देश के सेवा क्षेत्र की वृद्धि दर छह महीने के निचले स्तर पर: पीएमआई
इसे भी पढ़ें: RBI ने की रेपो दर में 0.25% कटौती, साल के निचले स्तर पर आयी मुख्य ब्याज दर
कर्ज की मियाद 15 साल है और इसका उपयोग एनटीपीसी के पूंजी व्यय के आंशिक वित्त पोषण में किया जाएगा।
NTPC signs Rs 2,000 cr term loan pact with Canara Bank https://t.co/58dFtIFSjg
— Equity2commodity (@equity2comodity) April 6, 2019
अन्य न्यूज़