NTPC का हरित हाइड्रोजन संयंत्र लगाने के लिए भारतीय सेना के साथ करार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 22, 2023

सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उत्पादक एनटीपीसी लिमिटेड की इकाई एनटीपीसी रिन्यूअबल एनर्जी लिमिटेड (एनटीपीसी आरईएल) ने भारतीय सेना के साथ एक समझौता किया है जिसके तहत वह सशस्त्र बलों के प्रतिष्ठानों में हरित हाइड्रोजन परियोजनाएं लगाएगी। एनटीपीसी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि सेना के साथ हुए समझौते के तहत बिजली आपूर्ति के लिए चरणबद्ध ढंग से हरित हाइड्रोजन परियोजनाओं की स्थापना की जाएगी। ये परियोजनाएं लगाने के लिए स्थलों की पहचान भी मिलकर की जाएगी।

बयान के मुताबिक, ‘‘एनटीपीसी आरईएल ने सैन्य प्रतिष्ठानों में निर्माण, स्वामित्व एवं परिचालन (बीओओ) के आधार पर हरित हाइड्रोजन परियोजनाएं लगाने के लिए भारतीय सेना के साथ एक समझौता किया है। इसका उद्देश्य जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता एवं जटिल लॉजिस्टिक को कम करना तथा कार्बन उत्सर्जन कम करने की दिशा में तेजी से बढ़ना है।’’ एनटीपीसी के पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी एनटीपीसी आरईएल के पास फिलहाल 3.6 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता का पोर्टफोलियो है।

प्रमुख खबरें

American citizens से 1.5 करोड़ डॉलर की ठगी के सिलसिले में व्यक्ति गिरफ्तार

वाजपेयी का कद, पदों से कहीं अधिक बड़ा था : Rajnath Singh

अधिकारी मजनू का टीला इलाके में बने अवैध कैफे और रेस्तरां पर कार्रवाई करें : Delhi High Court

Jharkhand : मुर्गों की लड़ाई के दौरान व्यक्ति की गोली मारकर हत्या