असम में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 400 के पार, 39 नए मामले

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 25, 2020

गुवाहाटी। असम के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हेमंत विश्व सरमा ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के 39 नए मामले आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 466 हो गई है। उन्होंने बताया कि 18 नए मामले गोलाघाट जिले से, छह मामले कोकराझार से, पांच करीमगंज से, दो तिनसुकिया और शिवसागर से जबकि जोरहाट और धीमाजी से एक-एक मामले सामने आए हैं। इन 427 मरीजों में से 27 ठीक हो चुके हैं और 363 का इलाज चल रहा है। वहीं चार लोगों की मौत इस खतरनाक वायरस से हो चुकी है। अंतर-राज्य यातायात सेवा सड़क और रेल मार्ग सेवा शुरू होने के बाद यहां कोविड-19 के मामले बढ़े हैं। वहीं दो महीने तक देश में यात्री विमान सेवा बंद रहने के बाद दोबारा इसके खुलने पर अधिकारियों को आशंका है कि मामले और भी तेजी से बढ़ सकते हैं। राज्य में लौटने वाले सभी लोगों की जांच के लिए प्रशासन ने पांच क्षेत्रीय जांच शिविर शुरू किए हैं और इसी तरह की सुविधा पहले से ही जिला मुख्यालयों और स्थानीय स्तर पर उपलब्ध है।

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान