लोकसभा चुनाव से पहले जुमलों की संख्या बढ़ जाएगी: अशोक चव्हाण

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 14, 2019

नागपुर। सत्तारूढ़ भाजपा पर व्यंग्यात्मक हमला करते हुए कांग्रेस ने रविवार को कहा कि सरकार लोकसभा चुनाव से पहले सामान्य श्रेणी के लोगों के लिये आरक्षण जैसे नये जुमले शुरू करेगी। पार्टी की संघर्ष यात्रा के समापन पर यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चव्हाण ने कहा कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में उनकी पार्टी की चुनावी जीत ने इस मिथक को ध्वस्त कर दिया है कि भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपराजेय हैं।

 

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस

 

उन्होंने यहां एक जनसभा में कहा, ‘‘लोग मोदी सरकार से ऊब चुके हैं। वे धैर्य खो चुके हैं। अब सामान्य श्रेणी के लिये आरक्षण की तरह का ‘जुमला’ सीरीज नंबर 2 शुरू हो गया है। मुझे आश्चर्य होता है कि अगले 60 दिनों में कितनी घोषणाएं की जाएंगी, लेकिन वह काम नहीं करेगा क्योंकि अगली सरकार हमारी होगी। ये जुमले मीडिया के जरिये आएंगे और आपको तथ्यों को देखना है।’’ संसद ने हाल में सामान्य श्रेणी में आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लोगों के लिये 10 फीसदी आरक्षण का प्रावधान करने वाले संविधान संशोधन विधेयक को मंजूरी दी थी।

 

प्रमुख खबरें

ओडिशा के मुख्यमंत्री पटनायक ने कांटाबांजी विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया

Esha Deol ने 44वीं शादी की सालगिरह पर Hema Malini और Dharmendra की अनदेखी तस्वीर साझा की

पाकिस्तान क्रिकेट ने की 18 खिलाड़ियों के नामों की घोषणा, T20 WC से पहले तीन खिलाड़ी होंगे बाहर

Vaccine Certificate से हटी PM Narendra Modi की फोटो, Covishield विवाद के बाद लिया फैसला या और कुछ है कारण, जानें...