पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या चार लाख के पार हुई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 01, 2020

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या मंगलवार को चार लाख के पार पहुंच गई। देश में कोरोनो वायरस की दूसरी लहर ने जोर पकड़ लिया है और महामारी के प्रति लोगों की उदासीनता के कारण अधिकारियों को इससे निपटने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित 67 और लोगों की मौत होने से देश में मृतकों की संख्या बढ़कर 8,091 हो गयी है। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 2,458 नये मामले सामने आये हैं।

इसे भी पढ़ें: नीरा टंडन की बढ़ी मुश्किलें! ट्रंप की पार्टी ने नामांकन पर जताया विरोध

इससे देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 400,482 हो गयी है। सिंध में सबसे अधिक 174,350 मामले, पंजाब में 119,579, खैबर-पख्तूनख्वा में 47,370, इस्लामाबाद में 30,406 मामले, बलूचिस्तान में 17,187, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 6,933 और गिलगित-बाल्टिस्तान में 4,658 मामले सामने आये हैं। मंत्रालय ने बताया कि अब तक 343,286 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 2,165 मरीजों की हालत नाजुक है। देश में इस समय 49,105 मरीजों का इलाज चल रहा है।

प्रमुख खबरें

देश के आठ प्रमुख शहरों में 2023 में खाली पड़े shopping mall की संख्या बढ़कर 64 हुई: Report

Kiren Rijiju ने Rahul Gandhi को लिया आड़े हाथ, पूछा China और Pakistan से इतना प्रेम क्यों है?

Uttar Pradesh: पाकिस्तान का समर्थन करने वालों CM Yogi ने चेताया, बोले- वैसा ही हाल करेंगे जैसा कि...

भगोड़े नीरव मोदी को बड़ा झटका, UK कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका