बिहार प्रदेश में कोरोनो वायरस के पीड़तों की संख्या बढ़कर 15 हुई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 30, 2020

पटना। बिहार में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के चार अन्य मामलों की पुष्टि होने के बाद प्रदेश में इस रोग से संक्रमित लोगों की संख्या बढकर अब 15 हो गयी जबकि इससे मुंगेर निवासी एक मरीज की 21 मार्च को मौत हो गयी थी। बिहार स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी अधकारी डा रागिनी मिश्र ने रविवार को बताया कि मुंगेर निवासी कोरोनो वायरस से पीड़ित एक मरीज जिसकी गत 21 मार्च को पटना एम्स में मौत हो गयी थी, के संपर्क में आयी एक अन्य महिला :30: रिश्तेदार तथा मुंगेर स्थित एक निजी अस्पताल जिसमें वह सबसे पहले इलाज के लिए भर्ती हुआ था के तीन कर्मचारी तथा वाहन चालक पीड़ित को पटना से मुंगेर ले गया था, संक्रमित पाये गये हैं।

इसे भी पढ़ें: नीतीश के मंत्री बोले, कुछ के लापरवाह रवैये ने बिहार को मुश्किल में डाल दिया

उन्होंने बताया कि मृतक :कोरोना वायरस रोगी: की लखीसराय जिला निवासी एक अन्य महिला :30: रिश्तेदार संक्रमित पायी गयी हैं।उसका इलाज पटना स्थित नालंदा मेडिकल कालेज अस्पताल में जारी है तथा मुंगेर स्थित निजी अस्पताल नेशनल हास्पिटल के संक्रमित पाए गए तीनों कर्मचारी और वाहन चालक भागलपुर जवाहर लालू नेहरू मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती है। भागलपुर जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज अस्पताल के प्रार्चाय डा0 हेमंत कुमार सिन्हा ने बताया कि हृदय रोग से ग्रसित छपरा निवासी एक मरीज :55: जिन्हें दम फूलने की शिकायत थी की रिपोर्ट की में संक्रमण की पुष्टि नही हुयी है।उनकी कल रात्रि दिल का दौरा पड़ने के कारण मौत हो गयी।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस संक्रमितों संख्या 1000 के पार, सामुदायिक संक्रमण रोकने के लिए सीमाएं सील करने का आदेश

गौरतलब है कि कतर से लौटे मुंगेर निवासी उक्त मरीज का वहां स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के क्रम में स्थिति बिगडने पर उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना के बाईपास स्थित निजी अस्पताल श्रमण में भर्ती कराया था जहां से फिर उसे पटना एम्स में भर्ती कराया गया जहां 21 मार्च को उसकी मौत हो गयी थी। रागिनी ने बताया कि प्रदेश में अबतक कोरोना वायरस के करीब 733 संदिग्ध मामलों की जांच हो चुकी है जिसमें से अबतक 15 संक्रमित पाए गए हैं जिसमें मृतक मुंगेर निवासी का जांच सैंपल भी शामिल है।

प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी