नर्सिंग करने के लिए छात्राओं को मिलेगी स्कॉलरशिप

By Buddy4Study India Foundation | May 16, 2019

फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और अंग्रेजी विषय से 12वीं पास ऐसी भारतीय महिला विद्यार्थी जिनके माता-पिता में से कोई भी लेप्रसी यानि कुष्ठ रोग से ग्रसित हों साथ ही वे लेप्रसी कॉलोनी में रह रहे हों ऐसी सभी छात्राएं इंडियन नर्सिंग काउंसिल द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी नर्सिंग करने हेतु आर्थिक सहायता प्राप्त कर सकती हैं। “नर्सिंग स्कॉलरशिप फॉर गर्ल्स, ससाकावा इंडिया लेप्रसी फाउंडेशन 2019” के लिए एक परिवार से केवल एक छात्रा ही आवेदन कर सकती है।

इसे भी पढ़ें: परेशानियों में भी जारी रहेगी शिक्षा, एचडीएफसी दे रहा है स्कॉलरशिप

मानदंड 

इस स्कॉलरशिप के लिए मानदंड इस प्रकार  हैं –

- आवेदक शैक्षिक सत्र 2019-20 में बीएससी नर्सिंग डिग्री प्रोग्राम के प्रथम वर्ष में पढ़ रहीं हो।

- आवेदन के समय उम्र 17 वर्ष से कम न हो।

- अभिभावक में से कोई भी लेप्रसी (कुष्ठ रोग) से ग्रसित हों व लेप्रसी कॉलोनी में रह रहे हों।

 

लाभ/ईनाम

इस स्कॉलरशिप के तहत चयनित छात्राओं ट्यूशन फीस, एडमिशन फीस, आवास व भोजन हेतु प्रतिवर्ष 88,000 रुपए तक की राशि व अन्य खर्च हेतु 1000 रूपए का मासिक भत्ता प्राप्त होगा।

 

अन्य महत्वपूर्ण जानकारी

उम्मीदवारों को आवेदन के लिए नीचे बताए जा रहे दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, जो इस प्रकार हैं-

- तीन पासपोर्ट साइज़ फोटो

- स्वयं प्रमाणित किया हुआ जन्म प्रमाण-पत्र

- स्वयं प्रमाणित की हुई 10वीं व 12वीं कक्षा की अंकसूची

- माता-पिता के लेप्रसी रोग से ग्रस्त होने का प्रमाण-पत्र या इलाज का प्रमाण

- शिक्षा के लिए दाखिले का प्रमाण

- अपनी कॉलोनी के प्रमुख से प्राप्त रिफरेन्स लैटर

इसे भी पढ़ें: अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों के लिए विशेष फैलोशिप

अंतिम तिथि

इच्छुक सभी उम्मीदवार 31 मई, 2019 तक आवेदन कर सकते हैं। 

 

आवेदन कैसे करें

इस स्कॉलरशिप के लिए इच्छुक विद्यार्थी दिए गए पते पर डाक द्वारा आवेदन पत्र भेजें, पता है- ससाकावा इंडिया लेप्रसी फाउंडेशन, सेकंड फ्लोर, आईईटीई बिल्डिंग, 2, इंस्टिट्यूशनल एरिया, लोधी रोड, न्यू दिल्ली-110003।

 

आवेदन हेतु महत्वपूर्ण लिंक

http://www.b4s.in/Prabhasakshi/NSF23  

 

अधिक जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट पर जाकर प्रक्रिया फॉलो कर सकते हैं।

https://www.buddy4study.com/scholarship/nursing-scholarship-for-girls-sasakawa-india-leprosy-foundation-s-ilf-2019

 

साभार: www.buddy4study.com

प्रमुख खबरें

PM से कोई नहीं पूछता कि वह कहां घूम रहे हैं? राहुल गांधी की जर्मनी यात्रा का इमरान मसूद ने किया बचाव

Sansad Diary: लोकसभा में VB-G Ram G बिल पर चर्चा, परमाणु ऊर्जा बिल पास

Shaurya Path: Prithviraj Chavan ने Operation Sindoor की सफलता पर सवाल उठाकर सीधे-सीधे Indian Armed Forces का अपमान किया है

भारत में मैन्युफैक्चरिंग घट रही है, इसे मजबूत करने...जर्मनी में BMW बाइक की सवारी करते हुए राहुल ने क्या कहा?