अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने प्रिय मित्र बाइडेन के अभियान के लिए जुटाई निधि

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 24, 2020

वाशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के संभावित उम्मीदवार जो बाइडेन के लिए रिकॉर्ड 76 लाख डॉलर की निधि जुटाई है। ओबामा ने निधि जुटाने के ऑनलाइन कार्यक्रम में कहा, ‘‘मैं यहां यह कहने आया हूं कि अगर हम काम करते हैं तो हमें मदद मिलेगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरे प्रिय मित्र जो बाइडेन के अलावा ऐसा कोई नहीं है, जिस पर मैं इस देश को उबारने और फिर से पटरी पर लाने के लिए अधिक भरोसा करता हूं।’’

इसे भी पढ़ें: जो बाइडेन के चुनाव प्रचार अभियान दल से जुडे़ भारतीय-अमेरिकी गौतम राघवन

डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्यों का मानना है कि ओबामा द्वारा खासतौर से काले और युवा मतदाताओं से की गई अपील से बाइडेन के लिए समर्थन जुटाने में मदद मिल सकती है। उनका कहना है कि अफ्रीकी-अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद बाइडेन के लिए ओबामा की पैरोकारी की आवश्यकता है।

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा