ओबामा ने क्यूबाई प्रवासियों के लिए पुरानी नीति समाप्त की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 13, 2017

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अमेरिकी जमीन पर आने वाले क्यूबाई प्रवासियों को एक वर्ष बाद कानूनी स्थायी निवासी बनने की अनुमति देने वाली दो दशक पुरानी ‘वेट फूट, ड्राई फूट’ नीति को खत्म कर दिया है। यह कदम ओबामा प्रशासन के आखिरी दिनों में आया है। कभी अमेरिका के दुश्मन रहे क्यूबा के साथ संबंध सामान्य करने की दिशा में इसे महत्वपूर्ण कदम बताया जा रहा है। ओबामा ने गुरुवार को एक बयान में कहा, ‘‘डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी ‘वेट फूट, ड्राई फूट’ की तथाकथित नीति को खत्म कर रहा है जिसे 20 साल पहले लागू किया गया था और इसे एक अलग दौर के लिए तैयार किया गया था।’’

 

उन्होंने कहा कि अमेरिका क्यूबा के साथ संबंध सामान्य करने की दिशा में और अपनी आव्रजन नीति को अधिक स्थिर बनाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है। ओबामा ने कहा, ‘‘यह तत्काल प्रभावी होगी। अब क्यूबा के जो भी नागरिक गैर कानूनी तरीके से अमेरिका में प्रवेश करने की कोशिश करते हैं और मानवीय राहत पाने के योग्य नहीं हैं, उन्हें अमेरिकी कानून एवं प्रवर्तन प्राथमिकताओं के अनुरूप निकाल दिया जाएगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह कदम उठाकर हम क्यूबा के प्रवासियों के साथ भी उसी तरह का बर्ताव कर रहे हैं जो हम अन्य देशों के प्रवासियों के साथ करते हैं।’’ ‘वेट फूट, ड्राई फूट’ नीति अमेरिकी जमीन पर पहुंचने वाले क्यूबाई नागरिकों को देश में रहने की अनुमति देती थी। समुद्र में पकड़े गए नागरिकों को क्यूबा वापस भेज दिया जाता था। ओबामा ने कहा, ‘‘नीति में इस बदलाव के जवाब में क्यूबा सरकार निकलने का आदेश पाने वाले क्यूबाई नागरिकों को भी उसी तरह स्वीकार करने पर सहमत हो गई है, जिस तरह वह समुद्र में रोके गए प्रवासियों की वापसी को स्वीकार करती रही है।’’

 

प्रमुख खबरें

जर्मनी में सरकार पर राहुल गांधी के बिगड़े बोल, बीजेपी ने कहा- भारत विरोधी ताकतों को एकजुट करने के लिए जाते हैं विदेश

Prabhasakshi NewsRoom: India में US और Chinese Embassy ने VISA को लेकर जो कहा है उससे भारतीयों पर बड़ा असर पड़ने वाला है

चौधरी चरण सिंह की जयंती ‘किसान सम्मान दिवस’ के रूप में मनाई जाएगी, CM योगी बोले- धरतीपुत्रों के हितों की रक्षा करना सभी का धर्म

गरीब कैदियों को जमानत या जुर्माना भरने में मिलेगी मदद, गृह मंत्रालय ने जारी किए नए निर्देश