ओबीसी महासभा करेगी महाआंदोलन, प्रशासन ने जारी किया कारण बताओ नोटिस

By सुयश भट्ट | Jan 01, 2022

भोपाल। राजधानी भोपाल में ओबीसी महासभा 2 जनवरी को एक दिवसीय महाआंदोलन आयोजित कर रही है। ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण समेत कई मांगों चर्चा की जाएगी।इसके साथ ही मुख्यमंत्री निवास का घेराव भी किया जाएगा।

वहीं प्रशासन ने कोरोना का हवाला देते हुए आंदोलन की अनुमति नहीं दी है। जिसके कारण सहायक पुलिस आयुक्त ने धर्मेद्र कुशवाहा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

इसे भी पढ़ें:नए साल के पहले दिन एमपी के किसानों के खातों में ट्रासंफर हुए "किसान सम्मान निधि योजना" की 10वीं किस्त

आपको बता दें कि ओबीसी महासभा ने महाआंदोलन के लिए सूचना पत्र भी जारी किया है। जिसमे लिखा है कि भोपाल में 2 जनवरी को यह आंदोलन किया जाएगा और सरकार से ओबीसी आरक्षण की मांग की जाएगी।

ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य धर्मेद्र कुशवाहा ने पिछड़ा वर्ग के लोगों से आंदोलन में शामिल होने की अपील की है। उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा कि प्रशासन और सरकार की तरफ से हमें नोटिस दिया जा रहा है और रोका जा रहा है लेकिन ओबीसी महासभा का यह आंदोलन होकर रहेगा।

इसे भी पढ़ें:PM मोदी ने 10 करोड़ से ज्यादा किसानों को दिया नए साल का तोहफा, जारी की पीएम-किसान की 10वीं किस्त 

आपको बता दें कि ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य धर्मेंद्र कुशवाहा ने पिछड़ा वर्ग के लोगों से आंदोलन में शामिल होने की अपील की है।

प्रमुख खबरें

भारत में परमाणु ऊर्जा क्षेत्र निजी कंपनियों के लिए खुला, संसद से नया कानून पास

Bangladesh: शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद ढाका में हिंसा, भारत-बांग्लादेश रिश्तों पर असर

निफ्टी और सेंसेक्स में चार दिन बाद तेजी, वैश्विक संकेतों से बाजार को सहारा

Adani Group का बड़ा दांव: एयरपोर्ट कारोबार में पांच साल में ₹1 लाख करोड़ निवेश की योजना