जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा बोले, 22 अक्टूबर का दिन पाकिस्तान के अत्याचारों की याद दिलाता है

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 23, 2021

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को कहा कि 22 अक्टूबर का दिन पाकिस्तान के उन अत्याचारों की याद दिलाता है जब पड़ोसी देश के कबायलियों ने 1947 में घाटी पर धावा बोला था। उन्होंने कहा कि यह दिन हमेशा न केवल इस केंद्रशासित प्रदेश की जनता बल्कि पूरी मानवता के लिये एक काला दिवस रहेगा। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि सिन्हा ने उन सभी बहादुर सैनिकों और नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की, जो अक्टूबर 1947 में पश्तून आदिवासियों के भेष में आए पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा मारे गए थे।

इसे भी पढ़ें: पहली बार जम्मू-कश्मीर दौरे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, जानें-पूरा कार्यक्रम

उपराज्यपाल ने यहां शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (एसकेआईसीसी) में 22 अक्टूबर, 1947 की यादें विषय पर एक सेमिनार में कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों पर पाकिस्तान के अत्याचारों को दुनिया के सामने उजागर किया जा चुका है। उन्होंने कहा, पाकिस्तानी आतंकी हमले का घाव अभी भी ताजा है। 22 अक्टूबर का दिन पाकिस्तान के अत्याचारों की याद दिलाता है और यह हमेशा न केवल जम्मू-कश्मीर के लोगों बल्कि पूरी मानवता के लिए एक काला दिवस रहेगा।

प्रमुख खबरें

Mandi के लिए पारिस्थितिकी-पर्यटन को बढ़ावा देना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता : Vikramaditya Singh

Rajasthan: पुलिस ने ट्रक से 3.50 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त किया, चालक गिरफ्तार

BJP सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर, 40 फीसदी तक कमीशन लिया जा रहा : Digvijay Singh

Pune luxury car हादसा : आरोपी नाबालिग के पिता और बार के खिलाफ होगा मामला दर्ज