ओडिशा ने 1.46 लाख करोड़ रुपये की 33 परियोजनाओं को मंजूरी दी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 26, 2025

ओडिशा सरकार ने शनिवार को 1.46 लाख करोड़ रुपये के 33 निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी, जिसमें अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड की कोल-टू-केमिकल परियोजना भी शामिल है।

मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय मंजूरी प्राधिकरण (एचएलसीए) की बैठक और मुख्य सचिव मनोज आहूजा की अध्यक्षता में एकल खिड़की मंजूरी समिति (एसएलडब्ल्यूसीए) की बैठक में इन परियोजनाओं को मंजूरी दी गई।

एचएलसीए ने 1,41,993.54 करोड़ रुपये के 12 निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी, जिससे 49,745 रोजगार के अवसर पैदा होने की उम्मीद है, जबकि एसएलडब्ल्यूसीए ने 4,019.53 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी, जिससे 16,590 रोजगार के अवसर पैदा होने की संभावना जताई जा रही है।

एक अधिकारी ने बताया कि अदाणी एंटरप्राइज लिमिटेड सुंदरगढ़ जिले में 84,000 करोड़ रुपये के निवेश से कोल-टू-केमिकल संयंत्र स्थापित करेगी जिससे 36,000 लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है।

ओडिशा में भाजपा सरकार के 500 दिन पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित इस मंजूरी बैठक में कुल 33 निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कहा, ये 500 दिन एक आत्मविश्वासी, प्रगतिशील और निवेश के लिए तैयार ओडिशा को दर्शाते हैं। देश-विदेश के निवेशकों द्वारा दिखाया गया विश्वास हमारी नीतियों की मजबूती, शासन की गति और एक आत्मनिर्भर एवं विकसित राज्य के हमारे दृष्टिकोण को दर्शाता है।

प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी