Odisha: नवीन पटनायक से मिले मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, शपथ ग्रहण के लिए किया आमंत्रित

By अंकित सिंह | Jun 12, 2024

भाजपा नेता और ओडिशा के मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने बुधवार को निवर्तमान मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात की और उन्हें ओडिशा सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। माझी का शपथ ग्रहण आज शाम 5 बजे होगा। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य शीर्ष भाजपा नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है। नवीन पटनायक ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले एन चंद्रबाबू नायडू को भी बधाई दी है। 

 

इसे भी पढ़ें: मजबूत आदिवासी नेता, RSS से रहा है जुड़ाव, जानें कौन हैं मोहन चरण माझी जो बनेंगे ओडिशा के नए CM


पटनायक ने लिखा, "मुझे यकीन है कि आपके दूरदर्शी नेतृत्व में राज्य विकास, नवाचार और समृद्धि की नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ेगा। आपकी सफलता के लिए शुभकामनाएं।" इससे पहले आज, मनोनीत डिप्टी सीएम केवी सिंह देव और प्रभाती परिदा के साथ माझी ने गोपबंधु चौराहे पर उत्कल मणि गोपबंधु दास, राजभवन के बाहर उत्कल गौरव मधुसूदन दास, पावर हाउस स्क्वायर पर पावर हाउस स्क्वायर पर श्रीराम चंद्र भंज देव, और एजी स्क्वायर पर परला महाराजा कृष्ण चंद्र गजपति और रामचंद्र मर्दराज देव की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित की।

 

इसे भी पढ़ें: किसके हाथ में होगी Odisha की कमान, विधायक दल की बैठक आज, CM पद की रेस में ये बड़े नाम


उन्होंने वाणी विहार चौराहे पर फकीर मोहन सेनापति, मेफेयर चौराहे पर धरणीधर भुइयां, कलिंगा अस्पताल चौराहे पर गंगाधर मेहेर और मैत्री विहार में बिरसा मुंडा की प्रतिमाओं पर भी माल्यार्पण किया। चार बार के विधायक माझी ने कहा कि भाजपा के घोषणापत्र में किए गए वादों को पूरा करने के लिए नई सरकार बनने के 100 दिनों के भीतर काम शुरू हो जाएगा। डिप्टी सीएम देव ने कहा कि शपथ लेते ही हम अपने चुनावी घोषणा पत्र में जनता से किये गये वादों पर काम करना शुरू कर देंगे। हम लोगों के पास उनका आशीर्वाद लेने गये थे और उन्होंने हमें सरकार में आने का मौका देकर दयालुता दिखायी।

प्रमुख खबरें

American citizens से 1.5 करोड़ डॉलर की ठगी के सिलसिले में व्यक्ति गिरफ्तार

वाजपेयी का कद, पदों से कहीं अधिक बड़ा था : Rajnath Singh

अधिकारी मजनू का टीला इलाके में बने अवैध कैफे और रेस्तरां पर कार्रवाई करें : Delhi High Court

Jharkhand : मुर्गों की लड़ाई के दौरान व्यक्ति की गोली मारकर हत्या