By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 05, 2024
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी बृहस्पतिवार शाम मुंबई में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे। एक भव्य समारोह में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे और इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शिरकत करेंगे।
माझी सुबह करीब 10 बजकर 20 मिनट पर उपमुख्यमंत्री प्रवती परीदा के साथ भुवनेश्वर से रवाना हुए। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘माझी शुक्रवार को वापस लौट आएंगे।