Odisha : महिला सहकर्मी का यौन उत्पीड़न करने के आरोपी पुलिस निरीक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 05, 2024

ओडिशा पुलिस की अपराध शाखा ने एक महिला उप-निरीक्षक (एसआई) का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में एक पुलिस निरीक्षक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

ओडिशा के पुलिस महानिदेशक (प्रभारी) अरुण सारंगी ने कहा कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) के निर्देश के बाद आरोपी निरीक्षक पर मामला दर्ज किया गया है। यह घटना 2019 की है।

अरुण सारंगी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ यह घटना 2019 में हुई थी। शिकायत के मुताबिक, पुलिस निरीक्षक ने कार्यस्थल पर पीड़िता का यौन उत्पीड़न किया था। महिला उप-निरीक्षक ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। हालांकि, इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। ’’

बाद में पीड़िता ने एनएचआरसी के समक्ष एक याचिका दायर की, जिसके बाद पुलिस विभाग की एक आंतरिक शिकायत समिति और एनएचआरसी समिति ने मामले की जांच की। उन्होंने बताया कि आयोग ने पुलिस को पीड़िता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करने और जांच शुरू करने का निर्देश दिया है।

प्रमुख खबरें

मुनीर की मौत आसमान से आएगी! LoC पर पाक ने रातों-रात तैनात की 35 एंटी-ड्रोन यूनिट्स

ओवरथिंकिंग से पेट खराब! दिमाग-आंत कनेक्शन समझे, जाने क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

Bangladesh में हिंदू अल्पसंख्यकों की लिंचिंग जारी, भारत-विरोधी सोच को मिल रहा बढ़ावा

लाखों लोगों के सामने हिंदुओं को लेकर तारिक रहमान ने किया ऐसा ऐलान, कट्टरपंथी हैरान!