ओडिशा: भ्रष्टाचार के आरोप में सरकारी अधिकारी गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 24, 2025

ओडिशा सतर्कता विभाग ने भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) के एक कार्यकारी अभियंता को आय से अधिक संपत्ति के मामले में बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि बुधवार को की गई छापेमारी में अभियंता के नाम पर तीन बहुमंजिला इमारतें, एक फार्महाउस और तीन महंगे भूखंड का पता चला। इसके अलावा उनके पास 460 ग्राम सोना और 80 लाख रुपये से अधिक की बैंक जमा राशि मिली। उन्होंने बताया कि अवैध रूप से हिरण के सींग रखने को लेकर भी कार्यकारी अभियंता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामले में जांच की जा रही है।

प्रमुख खबरें

पंजाब में टला रेल रोको आंदोलन, पर किसानों ने दी चेतावनी- सिर्फ स्थगित हुआ, वापस नहीं

राष्ट्रीय चुनावों के लिए तैयार हो रहा है नेपाल, अंतरिम प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम संबोधन में क्या कहा?

Gmail Tips: अपनी मन-मर्जी के समय पर भेजें ईमेल, इस धांसू फीचर का करें इस्तेमाल

नीतीश कुमार की सास का निधन, बेटे निशांत ने नानी मां को दी भावुक श्रद्धांजलि