मौसम विभाग का पूर्वानुमान समय के साथ हो रहा बेहतर, ओडिशा सरकार ने कहा- जरूरी तैयारियां करने में काफी सहायता मिली

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 21, 2020

भुवनेश्वर। ओडिशा में आए चक्रवाती तू्फान अम्फान से हुई मामूली तबाही के एक दिन बाद बृहस्पतिवार को राज्य सरकार ने भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की जमकर तारीफ की। राज्य सरकार ने कहा कि समय के साथ ही विभाग मौसम को लेकर बेहतर अनुमान जताने में सक्षम होता जा रहा है। सरकार ने सटीक अनुमान के लिए विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय माहपात्रा को धन्यवाद दिया। ओडिशा के मुख्य सचिव एके त्रिपाठी ने कहा कि चक्रवात का उतार-चढ़ाव, हवा की गति के साथ-साथ समुद्र में इसके चरित्र और प्रभाव को लेकर मौसम विभाग का अनुमान बिल्कुल सटीक रहा, जिसके चलते राज्य को आपदा का सामना करने के लिए जरूरी तैयारियां करने में काफी सहायता मिली। 

इसे भी पढ़ें: अमित शाह ने ओडिशा और बंगाल के मुख्यमंत्रियों से की बात, हरसंभव मदद का दिया आश्वासन 

उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा का सटीक अनुमान जीवन और संपत्ति दोनों को ही बचाने का महत्वपूर्ण हथियार साबित होता है। त्रिपाठी ने कहा कि आईएमडी इस क्षेत्र में मूल्यवान है और इसका पूर्वानुमान समय के साथ बेहतर हो रहा है। उन्होंने कहा कि हम माहपात्रा, एनडीआरएफ के महानिदेशक एसएन प्रधान और इस मूल्यवान राष्ट्रीय संस्था के प्रत्येक व्यक्ति का धन्यवाद करते हैं। इस चक्रवात की वजह से वर्षा और तेज हवाओं ने ओडिशा में फसलों, पेड़-पौधों और बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचाया है।

इसे भी देखें : Cyclone Amphan से Bengal, Odisha में भारी नुकसान, हजारों मकान तबाह, बिजली गुल

प्रमुख खबरें

RSS chief Bhagwat ने उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन से मुलाकात की

ED ने 300 करोड़ रुपये के Ponzi scheme fraud मामले में दंपति को गिरफ्तार किया

Dungarpur Police ने लोगों से धोखाधड़ी करने के दो आरोपियों को गुजरात से गिरफ्तार किया

CM Saini के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी Congress, विधायक दल मीटिंग के बाद Hooda का ऐलान