ओडिशा: पुरी में विवाहेत्तर संबंध के शक में पत्नी को सड़क पर घुमाने के आरोप में पति गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 12, 2025

ओडिशा में विवाहेत्तर संबंध के संदेह में अपनी पत्नी और उसके पुरुष साथी को सड़क पर घुमाने के आरोप में एक अध्यापक तथा एक अन्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। महिला पिछले कुछ वर्षों से अपने पति से अलग रह रही है।

पुलिस ने बताया कि मंगलवार रात नीमापाड़ा कस्बे में आरोपी अध्यापक (43) अपने दोस्त के साथ अपनी अलग रह रही पत्नी (37) के घर में घुस गया और कथित रूप से उस पर हमला किया।

अध्यापक ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी का अन्य व्यक्ति के साथ संबंध है और इस वजह से उसने अपनी पत्नी से मारपीट की। हालांकि, पुलिस ने बताया कि पत्नी और उसके पुरुष साथी दोनों ने आरोपों को खारिज कर दिया।

प्रमुख खबरें

Haryana: नूंह में विवाह समारोह के दौरान नर्तकियों से दुर्व्यवहार करने के बाद हंगामा

Gurugram के गांव में नकाबपोश व्यक्ति ने घर के बाहर खड़े दो वाहनों में लगाई आग

Ethiopia ने PM Narendra Modi को अपने सर्वोच्च सम्मान से नवाजा

Manipur Violence Report | केंद्र ने मणिपुर हिंसा की जांच कर रहे पैनल को एक और एक्सटेंशन दिया, कौन सी दी गयी अब नयी तारीख?