ओडिशा में कोविड-19 संक्रमण के 315 नए मामले, दो और मरीजों ने गंवाई अपनी जान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 31, 2020

भुवनेश्वर। ओडिशा में कोविड-19 के 315 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,29,621 हो गई। वहीं, दो और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,873 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पृथकवास केंद्रों से 181 नए मामले सामने आए हैं और 134 संक्रमितों की जानकारी संपर्कों की तलाश के दौरान हुई। 

इसे भी पढ़ें: डीसीजीआई ने दिया संकेत, देश में नए साल में आ सकता है कोविड-19 का टीका 

अधिकारी ने बताया कि कटक में सबसे ज्यादा 41 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद बोलंगीर में 40 मामले सामने आए। उन्होंने बताया कि खुर्दा और पुरी जिले में लोगों की मौतें हुई हैं। अधिकारी ने बताया कि संक्रमित 53 मरीजों की मौत अब तक दूसरी बीमारियों की वजह से हुई है।  राज्य में अब 2,592 मरीजों का इलाज चल रहा है और 3,25,103 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

प्रमुख खबरें

Vaishno Devi College controversy: प्रदर्शनकारियों ने LG Manoj Sinha का पुतला जलाया, वापस जाओ के नारे

गरीबों के काम का अधिकार छीना! CWC की बैठक में Kharge बोले- MGNREGA पर मोदी सरकार के खिलाफ लड़ेंगे

जब बड़े-बड़े स्टार्स ने ठुकराई मूवी; तब 1 रुपये में सलमान खान ने की थी फिल्म , जानिए क्या था वो रोल!

किस बात पर इतना भड़क गए जिनपिंग? अमेरिका की 20 रक्षा कंपनियों पर ठोक दिया बैन