ओडिशा में कोरोना संक्रमण से सातवीं मौत, अब तक कुल 1,103 व्यक्ति संक्रमित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 21, 2020

भुवनेश्वर। ओडिशा में कोरोना वायरस से सातवीं मौत दर्ज की गई है जबकि संक्रमण के 51 नए मामले आए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,103 पहुंच गई है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने ट्विटर पर बताया कि गंजाम जिले के 85 वर्षीय व्यक्ति की बुधवार को मौत हो गई थी। वह रक्तचाप से भी पीड़ित थे और हाल में सूरत से वापस आए थे। कोरोना वायरस से हुई सात मौतों में, तीन-तीन गंजाम और खुर्दा जिलों में जबकि एक व्यक्ति की मौत कटक में हुई है। 

इसे भी पढ़ें: देश में कोरोना वायरस के 1,12,359 मरीज, अब तक 3,435 लोगों की मौत 

संक्रमण के 51 नए मामलों में कालाहांडी और नयागढ़ जिले से 11-11, कटक से नौ, जाजपुर से पांच, गंजाम से चार, मयूरभंज से तीन, अंगुल और जगतसिंहपुर से दो-दो, संबलपुर, मलकानगिरी और पुरी जिलों से एक-एक मामला सामने आया है। 51 में से 48 मामले पृथक केंद्रों से आए हैं। राज्य में कोविड-19 के 1103 मरीजों में 343 ठीक हो चुके हैं और 753 का इलाज चल रहा हैं।

इसे भी देखें : Coronavirus ने पकड़ी रफ्तार, Sion Hospital के Video से मानवता शर्मसार 

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा