'उसे पेट और छाती पर मारो, वो मर जाएगा..क्रूर हमले के बाद देहरादून के पत्रकार की मौत, दो लोग गिरफ्तार

SSP Dehradun Ajay Singh
SSP Dehradun Ajay Singh Photo-ANI
रेनू तिवारी । Dec 18 2025 9:03AM

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के राजपुर क्षेत्र के जाखन में रहने वाले पत्रकार पंकज मिश्रा की हत्या के आरोप में पुलिस ने बुधवार को दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के राजपुर क्षेत्र के जाखन में रहने वाले पत्रकार पंकज मिश्रा की हत्या के आरोप में पुलिस ने बुधवार को दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने यहां बताया कि देहरादून के कैंट क्षेत्र के रहने वाले अमित सहगल (51) और मुंबई निवासी पार्थो शील (45) को मृतक के भाई द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर दर्ज मुकदमे में पूछताछ के लिए बुलाया गया था जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। मृतक पत्रकार के उत्तर प्रदेश के लखनऊ निवासी भाई अरविंद मिश्रा ने मंगलवार देर रात पुलिस में तहरीर देकर सहगल तथा अन्य के खिलाफ हत्या, घर में जबरन घुसने और लूटपाट करने का आरोप लगाया था जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। 

 यह मामला एक बेरहमी से किए गए हमले से जुड़ा है, जो 15 दिसंबर की रात दून विहार, जाखन में मिश्रा के घर में बदमाशों के जबरन घुसने के बाद हुआ था। उसी रात सीने में तेज दर्द की शिकायत के बाद पत्रकार की मौत हो गई। मृत पत्रकार के भाई द्वारा दर्ज कराई गई लिखित शिकायत के आधार पर, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS), 2023 की धारा 103, 304, 333 और 352 के तहत मामला दर्ज किया है।

FIR के अनुसार, 15 दिसंबर की रात करीब 10 बजे, अमित सहगल ने कई अन्य लोगों के साथ मिलकर कथित तौर पर एक गैंग बनाया और पत्रकार पंकज मिश्रा के घर में जबरन घुस गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी ने उसे गालियां दीं और जान से मारने की नीयत से उस पर जानलेवा हमला किया। आरोपी अमित सहगल ने कथित तौर पर मिश्रा की छाती और पेट पर लात-घूंसे मारे, जिससे मौके पर ही उसके मुंह से खून निकलने लगा।

शिकायत में कहा गया है, "अमित ने उसके सीने और पेट पर लात-घूंसे मारना शुरू कर दिया, जिससे मेरे भाई के मुंह से खून निकलने लगा। अमित के साथ आए एक लड़के ने कहा, 'यह दिल और लिवर का मरीज़ है, इसके पेट और सीने पर मारो'। अमित ने कहा, 'यह उसे खत्म करने के लिए काफी होगा'।"

मारपीट के बाद सहगल ने पंकज का मोबाइल फोन भी छीन लिया। इस बीच, पंकज की पत्नी लक्ष्मी ने अपने मोबाइल फोन से पुलिस को सूचना देनी चाही तो सहगल और उसके साथियों ने उनका भी फोन छीन लिया और उससे बदसलूकी करते हुए भाग गए। तहरीर के अनुसार, इसके बाद पंकज ने किसी राहगीर के फोन से पुलिस को इस घटना की सूचना दी। मौके पर आने के बाद पुलिस ने पंकज से अपनी चिकित्सा जांच कराने और तहरीर लिखाने को कहा लेकिन उन्होंने चोट और डर के कारण रात में न जाने तथा सुबह कार्रवाई करने की बात कही।

इसे भी पढ़ें: Shilpa Shetty और Raj Kundra के खिलाफ 60 करोड़ केस में खुला नया पन्ना, मुंबई पुलिस ने जोड़ी धोखाधड़ी की नयी धारा

घटना के कुछ घंटों बाद मंगलवार तड़के तीन बजे पंकज ने अपनी पत्नी से कहा कि उनके पेट में दर्द हो रहा है और इसके बाद जैसे ही वह बिस्तर से खड़े हुए, अचेत होकर जमीन पर गिर पड़े। तहरीर में कहा गया है कि पंकज की पत्नी ने पड़ोसियों की मदद से उन्हें दून अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस बीच, मृतक के परिजनों ने देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह से मुलाकात कर शव का दोबारा पोस्टमार्टम कराने की मांग की जिसके बाद शव का डॉक्टरों के एक पैनल द्वारा दोबारा पोस्टमार्टम किया गया।

पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में जानकारी मिली है कि सोशल मीडिया पर पंकज मिश्रा ने सहगल के खिलाफ कोई पोस्ट लिखा था जिससे नाराज होकर सहगल ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनसे मारपीट की। उसने बताया कि मृतक की पत्नी, उनके मकान मालिक तथा आसपास रहने वाले लोगों के बयान दर्ज करते हुए टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर भौतिक साक्ष्य संकलित किए गए हैं।

इसे भी पढ़ें: Nitish Kumar Hijab Controversy | नीतीश कुमार के हिजाब हटाने के सपोर्ट में दिए बयान पर संजय निषाद की सफाई, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी हुई हमलावर

एसएसपी ने कहा कि अभी तक मामले में प्राप्त साक्ष्यों एवं बयानों के आधार पर कार्रवाई की गयी है तथा मामले की विस्तृत एवं गहन विवेचना के लिए साइबर सेल, एसओजी, फोरेंसिक टीम को भी जांच में लगाया गया है। उन्होंने कहा कि घटना की निष्पक्ष एवं पारदर्शी जांच की जाएगी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़