Odisha Train Accident: खड़गे का पीएम और रेल मंत्री से सवाल, इस घटना का जिम्मेदार कौन?

By अंकित सिंह | Jun 03, 2023

ओडिशा के बालासोर में तीन ट्रेनों के भयंकर एक्सीडेंट में लगभग 280 लोगों की मौत हो गई है वहीं 900 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। राहत औक बचाव कार्य लगातार जारी है। हालांकि, इसको लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से सवाल पूछने है लकिन फिलहाल हमें राहत और बचाव कार्य पर ध्यान देना है। 

 

इसे भी पढ़ें: घटना की कराई जाए उच्च स्तरीय जांच, पूर्व रेल मंत्री लालू बोले- दोषियों के खिलाफ होनी चाहिए कार्रवाई


खड़गे ने क्या कहा

कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इस भयानक घटना में सैकड़ों लोगों की मृत्यु हुई और सौकड़ों लोग घायल हुए। ये देखकर मुझे गहरा दुख हुआ है। इस हादसे में जो लोग घायल हुए हैं, उनकी कांग्रेस के सभी नेता और कार्यकर्ता मदद कर रहे हैं। इस घड़ी में हम सभी को एक होकर लोगों की मदद करनी चाहिए। कर्नाटक सरकार भी इसमें लोगों की मदद कर रही है। मैं दिवंगत लोगों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। मुझे प्रधानमंत्री और रेलवे मंत्री से ये सवाल पूछना है कि इस घटना का जिम्मेदार कौन है? कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि लोकसभा नेता अधीर रंजन चौधरी और एआईसीसी प्रभारी ए चेल्ला कुमार को स्थिति का जायजा लेने और आईएनसी कार्यकर्ताओं और फ्रंटल संगठनों द्वारा किए जा रहे राहत प्रयासों की निगरानी करने के लिए तुरंत ओडिशा में ट्रेन दुर्घटना स्थल का दौरा करने के लिए नियुक्त किया है। 

 

इसे भी पढ़ें: Coromandel Train Accident: हमने इस चुनौती को भी स्वीकार किया, राज्यपाल गणेशी लाल बोले- PM मोदी की मदद से ओडिशा रेल हादसे से भी लड़ लेंगे


सोनिया-राहुल ने जताया दुख

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि ओडिशा में भयानक ट्रेन हादसे से मैं सबसे ज्यादा दुखी और व्यथित हूं। मैं सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना और संवेदना व्यक्त करता हूं। इससे पहले राहुल ने ट्वीट कर कहा था कि ओडिशा के बालासोर में कोरोमंडल एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के दुखद समाचार से व्यथित हूं। मेरा दिल शोक संतप्त परिवारों के लिए जाता है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं से आग्रह करता हूं कि बचाव के प्रयासों के लिए आवश्यक सभी सहायता प्रदान करें।

प्रमुख खबरें

वाजपेयी का कार्य और नेतृत्व राष्ट्र के विकास के लिए पथ-प्रदर्शक बना रहेगा: मोदी

Karnataka में नेतृत्व परिवर्तन के बारे में कांग्रेस के भीतर या कहीं भी कोई अटकलें नहीं: Shivakumar

Jammu and Kashmir Police ने मादक पदार्थ तस्कर की तीन करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की

Odisha government ने 1,333 करोड़ रुपये के 11 निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी