भारत के बच्चे बने फुटबॉल विश्व कप में आधिकारिक मैच गेंदवाहक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 13, 2018

मॉस्को। भारत का फुटबॉल विश्व कप में खेलने का सपना हालांकि अब भी बहुत दूर हो, कुछ भारतीय बच्चों का यहां विश्व कप में आधिकारिक मैच गेंद वाहक (ओएमबीसी) बनने के साथ इस वैश्विक प्रतियोगिता का गवाह बनने का सपना जरूर साकार हो गया। दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनी किया मोटर्स द्वारा देशव्यापी टैलेंट हंट के जरिये चुने गए 10 साल के ऋषि तेज और 11 साल की नतानिया जॉन भारत की तरफ से पहले आधिकारिक मैच गेंद वाहक बन गए।

जहां नतानिया ने सेंट पीटर्सबर्ग में ब्राजील-कोस्टारिका के मैच में हाथों में गेंद थामने के साथ नेमार और फिलीप कोटिन्हो जैसे खिलाड़ियों को पास से देखा, ऋषि ने बेल्जियम-पनामा के ग्रुप दौर के मुकाबले का लुत्फ उठाया जहां इडेन हजार्ड और रोमेलू लुकाकू जैसे खिलाड़ी मैदान पर अपनी प्रतिभा दिखा रहे थे।

ऋषि ने कहा, ‘मैं फुटबॉल का बहुत आभारी हूं, यह मेरे जीवन की सबसे प्यारी चीज है। यह मेरे लिए एक खेल से कहीं ज्यादा है, फुटबॉल जिंदगी है।’ वहीं नतानिया ने कहा, ‘सबको यह मौका नहीं मिलता। यहां होना मेरे लिए अद्भुत है।’ 

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज