Oily Skin की चिपचिपाहट से हैं परेशान? ये 3 Essential Oils देंगे चेहरे को Natural Glow

By दिव्यांशी भदौरिया | Jan 26, 2026

ऑयली स्किन की समस्या अक्सर हम सभी के लिए परेशानी का कारण बन जाती है। चेहरे पर जरूरत से ज्यादा तेल बनने से पिंपल्स, एक्ने और पोर्स क्लॉग जैसी दिक्कतें बढ़ने लगती हैं। इससे छुटकारा पाने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय आजमाते हैं, लेकिन समस्या पूरी तरह खत्म नहीं होती। कई बार ज्यादा ऑयल हटाने के चक्कर में बार-बार चेहरा धोना भी सही नहीं होता, क्योंकि इससे स्किन और ज्यादा सीबम बनाने लगती है। अगर आप ऑयली स्किन की सही देखभाल करना चाहते हैं, तो एसेंशियल ऑयल एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं। यहां हम आपको ऐसे ही कुछ एसेंशियल ऑयल के बारे में बता रहे हैं, जो ऑयली स्किन के लिए फायदेमंद साबित होते हैं।


टी ट्री ऑयल


ऑयली स्किन वालों के लिए टी ट्री ऑयल बेहद असरदार माना जाता है। आप इसे अपने स्किन केयर रूटीन का हिस्सा बना सकती हैं। टी ट्री ऑयल में प्राकृतिक एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण पाए जाते हैं, जो मुंहासों को कम करने में मदद करते हैं और चेहरे से अतिरिक्त तेल हटाने में सहायक होते हैं। इसके साथ ही यह सूजन और लालिमा को भी शांत करता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए एक से दो बूंद टी ट्री ऑयल को किसी कैरियर ऑयल में मिलाकर हल्के हाथों से चेहरे पर लगाएं।

 

लैवेंडर ऑयल 


लैवेंडर ऑयल एक बेहद माइल्ड और सूदिंग देने वाला तेल है जो त्वचा को ड्राई किए बिना अतिरिक्त ऑयल को कंट्रोल करने में मदद करता है। ऑयली और सेंसिटिव स्किन वालों के लिए यह खास तौर पर फायदेमंद माना जाता है। लैवेंडर ऑयल दाग-धब्बों और मुंहासों को शांत करने में सहायक होता है और साथ ही इसकी हल्की खुशबू मन को भी तरोताजा कर देती है। चाहें तो आप इसे पानी में मिलाकर स्प्रे बोतल में एक नेचुरल फेशियल मिस्ट तैयार कर सकती हैं। इसके अलावा, रात में इस्तेमाल होने वाले मॉइश्चराइजर में इसकी दो से तीन बूंदें मिलाकर भी लगाया जा सकता है। 


रोजमेरी ऑयल


ऑयली स्किन पर रोजमेरी ऑयल का इस्तेमाल करने से त्वचा में बनने वाले अतिरिक्त सीबम को संतुलित करने में मदद मिलती है। इसके अलावा यह स्किन के ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करता है जिससे चेहरे पर नैचुरल ग्लो नजर आता है। रोजमेरी ऑयल त्वचा को स्वाभाविक रूप से टोन करने के साथ-साथ उसे टाइट और फ्रेश लुक देने में भी सहायक होता है।

प्रमुख खबरें

Sara Ali Khan पर कमेंट पड़ा भारी, भड़के Fans ने Orry को बताया Bully, मचा बवाल

Union Budget 2026 से टैक्सपेयर्स को मिलेगी बड़ी राहत? Income Tax और TDS में होंगे ये बड़े बदलाव

गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला Mexico, फुटबॉल ग्राउंड पर बिछीं 11 लाशें, 12 घायल

Pakistan ने आतंकी के बेटे को बना रखा है अपनी आर्मी का DG-ISPR, मज़ा ना कराया वाले शरीफ क्यों बन गए हैं Meme मैटेरियल