उमर अब्दुल्ला ने राज्य के दर्जे को लेकर उपराज्यपाल की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देने से इनकार किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 31, 2025

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की राज्य के दर्जे पर टिप्पणियों को लेकर शुक्रवार को कुछ कहने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि वह उपराज्यपाल के बयान पर गौर करने के बाद ही कोई प्रतिक्रिया देंगे।

इससे पहले, यहां एसकेआईसीसी में एक कार्यक्रम में उपराज्यपाल ने कहा कि जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा न मिलने को ‘कम प्रदर्शन’ का बहाना नहीं बनाया जा सकता क्योंकि निर्वाचित सरकार के पास सभी शक्तियां हैं। उपराज्यपाल के बयान के बारे में पूछे जाने पर अब्दुल्ला ने पत्रकारों से कहा कि उन्होंने सिन्हा का बयान पढ़ा नहीं है।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘सबसे पहले मैं यह देखना चाहूंगा कि उन्होंने कौन-से शब्द इस्तेमाल किए हैं क्योंकि अगर उन्होंने जो कहा है और आप जो कह रहे हैं, उसमें अंतर है तो अगर मैं कुछ गलत कहूंगा तो यह अच्छा नहीं होगा।’’

हालांकि, उन्होंने कहा कि अगर उपराज्यपाल ने वही कहा है जो मीडियाकर्मी कह रहे हैं, तो वह ‘‘सही समय पर इसका जवाब देंगे।’’ अब्दुल्ला ने यहां कश्मीर मैराथन एक्सपो के उद्घाटन समारोह में भाग लिया।

प्रमुख खबरें

Go Nightclub Tragedy: 25 मौतें, अवैध निर्माण और सुरक्षा लापरवाही उजागर

2017 एक्ट्रेस असॉल्ट केस में बरी होने पर दिलीप की पहली प्रतिक्रिया, बोले- “9 साल साथ देने वालों का धन्यवाद”

ब्रिटेन से पाक मूल अपराधियों की वापसी के बदले दो राजनीतिक आलोचकों की मांग का दावा

Trump ने कहा- शांति प्रस्ताव पर ज़ेलेंस्की अभी तैयार नहीं, रूस ने दिखाई सहमति