Jammu - Kashmir के लोगों ने धारा 370 और 35ए की वापसी को लेकर मतदान किया : Sunil Dimple

Jammu - Kashmir
prabhasakshi
Anoop Prajapati । May 15 2024 6:12PM

मिशन स्टेटहुड के अध्यक्ष सुनील डिंपल ने कहा कि जम्मू कश्मीर में हुआ भारी मतदान सरकार के खिलाफ लोगों के गुस्से को दिखा कर रहा है क्योंकि राज्य के लोग धारा 370 और 35ए को हटाने के कारण भारत सरकार से नाराज हैं। उन्होंने कहा कि धारा 370 जम्मू कश्मीर के लोगों की पहचान थी।

चुनाव यात्रा के दौरान प्रभासाक्षी की टीम जम्मू कश्मीर पहुंची। जहां श्रीनगर में हमारे रिपोर्टर ने मिशन स्टेटहुड के अध्यक्ष सुनील डिंपल से बात की।

सुनील डिंपल ने कहा कि जम्मू कश्मीर में हुआ भारी मतदान सरकार के खिलाफ लोगों के गुस्से को दिखा कर रहा है। राज्य के लोग धारा 370 और 35ए को हटाने के कारण भारत सरकार से नाराज हैं। जिस वजह से उन्होंने बढ़-चढ़कर सरकार को हटाने के लिए मतदान किया है। उन्होंने कहा कि धारा 370 जम्मू कश्मीर के लोगों की पहचान थी। जिस पहचान को मोदी सरकार ने खत्म कर दिया है। डिंपल ने दावा किया कि राज्य के लोगों ने 370 और 35 ए की वापसी को लेकर मतदान किया है। 

इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन करने वाले अल्ताफ बुखारी और जीएन आजाद के खिलाफ भी मोर्चा खोला। उन्होंने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन करने के कारण बुखारी और आजाद लोकसभा चुनाव के साथ-साथ विधानसभा चुनाव भी हार जाएंगे। उनके अनुसार, लोगों के गुस्से के चलते आने वाले चरणों में मतदान का प्रतिशत और भी ज्यादा बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि पूरे देश में इंडिया गठबंधन के पक्ष में लहर चल रही है। जम्मू कश्मीर को दो प्रदेशों में बाँटकर उसकी हालात को खराब करने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर भी हमला बोला और उनकी आलोचना की है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़