ओएमसी ओडिशा में चक्रवात प्रभावित लोगों की मदद के उपाय कर रही है: प्रधान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 23, 2018

भुवनेश्वर। पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार को कहा कि तेल विपणन कंपनियां (ओएमसी) ने ओडिशा में चक्रवात तितली और फिर आई बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए कई उपाय किए हैं। केंद्रीय मंत्री ने ओडिशा के खाद्य आपूर्ति और उपभोक्ता कल्याण मंत्री एसएन पात्रो को सोमवार को पत्र लिखकर कहा कि ओएमसी ने अपने सारे संसाधन लगा दिए हैं और बाढ़ से प्रभावित इलाकों में पेट्रोलियम पदार्थों की अबाधित आपूर्ति सुनिश्चित की है।

प्रधान ने कहा कि पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय और सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने ओडिशा में चक्रवात और बाढ़ से नुकसान की तुरंत समीक्षा की। उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने खुद गंजाम और गजपति जिलों के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया।’’पात्रो ने केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री को पत्र लिखकर गजपति, गंजाम और रायगढ़ जिलों के प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को निशुल्क एलपीजी देने की गुजारिश की थी।

 

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज