Omicron वैरिएंट ने डराया: इंटरनेशनल फ्लाइट्स शुरू करने पर रिव्यू , दिल्ली में अलर्ट, महाराष्ट्र ने जारी की नई गाइडलाइन

By अभिनय आकाश | Nov 27, 2021

दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के नए वेरिएंट का पता चलने और इसे लेकर दुनियाभर में आशंकाओं के बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोरोना की ताजा स्थिति और जारी टीकाकरण अभियान को लेकर एक बैठक की। बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि हमें नए वेरिएंट को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जिन जगहों से ज्यादा मामले आ रहे हैं वहां ज्य़ादा  सावधानी की जरूरत है।  पीएम मोदी ने अधिकारियों से अंतरराष्ट्रीय यात्रा प्रतिबंधों में ढील देने की समीक्षा करने को भी कहा है।  

महाराष्ट्र सरकार की नई गाइडलाइन 

कोरोना के नए वेरिएंट ने सभी की चिंताएं बढ़ा दी हैं। इसको लेकर दावा किया जा रहा है कि ये वैक्सीन से भी बच कर निकल सकता है। ओमीक्रोन वेरिएंट को लेकर तमाम देशों ने पाबंदियां लगानी शुरू कर दी है। भारत में भी इसको लेकर तमाम राज्य अपनी-अपनी तैयारियां दुरुस्त करने में लगे हैं। महाराष्ट्र ने इसके लिए नए गाइडलाइन भी जारी कर दिए हैं। महाराष्ट्र सरकार की तरफ से जारी दिशा निर्देश के तहत देश से बाहर से आने सूबे में आने वाले सभी यात्री हर हाल में भारत सरकार के तय नियमों का पालन करेंगे। इसके साथ ही राज्य में उन्हीं घरेलू यात्रियों को आने की इजाजत होगी जिन्होंने टीके की दोनों डोज ले रखी हो या फिर उनके पास 72 घंटे पुरानी आरटी-पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट हो।  

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस के नए स्वरूप की खोज कैसे हुई, अब तक उपलब्ध जानकारी

दिल्ली में अलर्ट 

कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर दिल्ली में हाई अलर्ट है। एलजी ने मुख्य सचिव और पुलिस कमीश्वर को निर्देश दिए हैं। एलजी की तरफ से अधिकारियों को कहा गया है कि दिल्ली में कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से  पालन किया जाए। इसके साथ ही कहा गया है कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अस्पतालों को निपटने के लिए तमाम तरह की तैयारियां करनी चाहिए। नए वेरिएंट को लेकर आगामी सोमवार को डीडीएमए की एक अहम बैठक है। 

प्रमुख खबरें

Travel Tips: पार्टनर के साथ बना रहे पेरिस घूमने का प्लान तो ऐसे प्लान करें ट्रिप, कम खर्चे में कर सकेंगे ढेर सारी मस्ती

Artificial general Intelligence क्या है, जानें लोग क्यों इससे डरे हुए हैं?

अखिलेश-डिंपल की बेटी में लोगों को दिखी नेताजी की छवि, मैनपुरी में मां के लिए अदिति ने किया खूब प्रचार

US के होटल में मीटिंग, आतंकी भुल्लर की रिहाई का वादा, 134 करोड़ की खालिस्तानी फंडिंग, अब कौन सी बड़ी मुसीबत में फंसे केजरीवाल?