ओमप्रकाश राजभर बोले- पहले चरण से ही पता था कि हम हार रहे हैं, तो लोगों ने ऐसे लिए मजे

By टीम प्रभासाक्षी | Mar 14, 2022

सुहेलदेव समाज पार्टी (SBSP) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने अब कहा है कि उन्हें पहले चरण के बाद ही उनकी हार का एहसास हो गया था, उन्होंने चुप रहना चुना, एक डॉक्टर की तरह जो मरीज के परिवार को कभी भी नहीं बताता कि वह मरने वाला है, लेकिन वास्तव में वह मर जाता है। राजभर ने कहा कि गठबंधन मतदाताओं के दिमाग को पढ़ने में विफल रहा है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा मैं उस समय हारने की बात कैसे कर सकता था, क्योंकि 6 चरण और बाकी थे।


लोगों की प्रतिक्रियाएं

ओपी राजभर के इस बयान पर अब लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। आतिश कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि चूना लगा दिया अखिलेश को। तारक नाथ नाम के यूजर ने लिखा ओमप्रकाश राजभर के अनुसार जनता ही सबसे बड़ी नासमझ है। ठाकुर साहब नाम के यूजर ने लिखा कि येअमित शाह की चाल थी इन्हें (ओपी राजभर) सपा में भेजकर सपा को हराने के लिए।


कमलेश कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि ओमप्रकाश राजभर के द्वारा प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री पर अधिक अभद्र टिप्पणी से जनता में गलत मैसेज भेजा गया, हार का मुख्य कारण यही रहा। सुनील शर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि कटु सत्य तो यह है कि सपा को जिताने वाले सपा के सहारे जीत गए। अशोक चौहान नाम के यूजर ने लिखा कि द आपके हार जाने का नहीं, पर एक बाइक पर तीन नहीं बैठ पाएंगे, इस बात का दुख है।


विमल साहू नाम के यूजर ने लिखा कि उन्होंने कहा था अगर हारा तो राजनीति छोड़ दूंगा, इन से पूछिए कब छोड़ रहे हैं राजनीति? समर सिंह राठौर नाम के यूजर ने लिखा कि जनता के बीच में गाना गाया गया था, चल सन्यासी मंदिर में योगी जी का परिवार यह कैसे सहन करता। विष्णु बिश्नोई नाम के यूजर ने लिखा कि यह तो भारतीय रेल का चालान काटने की तैयारी कर रहे थे। स्वयं का चालान कट गया।

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी