5 रुपये की थाली वाली 'अटल कैंटीन' का CM रेखा गुप्ता ने किया शुभारंभ

Rs 5 Thali
प्रतिरूप फोटो
CANVA PRO
एकता । Dec 25 2025 3:21PM

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 5 रुपये की थाली वाली 'अटल कैंटीन' योजना का शुभारंभ किया, जिसका उद्देश्य दिल्ली के ज़रूरतमंदों को सम्मानजनक और पेट भर खाना उपलब्ध कराना है, योजना में पारदर्शिता के लिए डिजिटल टोकन और सीसीटीवी की व्यवस्था है।

दिल्ली में अब कोई भूखा नहीं सोएगा। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर दिल्ली सरकार ने 'अटल कैंटीन' योजना का भव्य आगाज किया है। इस योजना के तहत गरीबों और मजदूरों को मात्र 5 रुपये में पौष्टिक और सम्मानजनक भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।

100 केंद्रों पर मिलेगी सुविधा

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में पहली 100 अटल कैंटीन की शुरुआत की। आज से 45 कैंटीन (आरके पुरम, जंगपुरा, शालीमार बाग, ग्रेटर कैलाश, राजौरी गार्डन, नरेला और बवाना आदि) में काम शुरू हो गया है। बाकी बची 55 कैंटीन भी आने वाले कुछ ही दिनों में पूरी तरह चालू हो जाएंगी।

इसे भी पढ़ें: INS Arighaat से K-4 मिसाइल का सफल परीक्षण, 2.5 टन परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम

कैंटीन का समय और मेन्यू

इन कैंटीनों को इस तरह डिजाइन किया गया है कि कामकाजी मजदूरों को समय पर भोजन मिल सके। दोपहर का भोजन, सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक और रात का भोजन शाम 6:30 बजे से रात 9:30 बजे तक मिलेगा।

थाली में क्या होगा?

थाली में दाल, चावल, चपाती, एक मौसमी सब्जी और अचार परोसा जाएगा।

डिजिटल और पारदर्शी व्यवस्था

योजना में भ्रष्टाचार रोकने और भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए दिल्ली सरकार ने आधुनिक तकनीक का सहारा लिया है। खाना लेने के लिए अब मैनुअल कूपन के बजाय डिजिटल टोकन सिस्टम होगा।

सभी सेंटरों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी रियल-टाइम मॉनिटरिंग 'दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड'  के डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए की जाएगी।

इसे भी पढ़ें: शशि थरूर का बड़ा बयान: अवैध घुसपैठ सरकार की विफलता, सीमा पर हो कड़ी कार्रवाई

सीएम ने क्या कहा?

मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल कैंटीन दिल्ली की आत्मा बनेगी। हमारा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि शहर के सबसे कम आय वाले परिवारों को भी सम्मान के साथ भरपेट भोजन मिले।

All the updates here:

अन्य न्यूज़