By अनन्या मिश्रा | Jun 06, 2025
तिथि और मुहूर्त
बता दें कि इस बार गायत्री जयंती पर भद्रवास का योग बन रहा है। जोकि दोपहर 03:31 मिनट से लेकर एकादशी तिथि के समाप्त होने तक रहेगी। इस दौरान भद्रा पाताल में रहेगी, जो शुभ मानी जाती है। वहीं चित्रा नक्षत्र का भी संयोग बन रहा है और वरीयान योग का निर्माण हो रहा है। जोकि सुबह 10:14 मिनट तक रहेगा। वरीयान योग में मां गायत्री की पूजा करना अत्यंत फलदायी माना जाता है।
पूजन विधि और मंत्र
सबसे पहले इस दिन सूर्योदय से पहले स्नान कर लें। इसके बाद साफ कपड़े पहनें और फिर पूजा घर में गंगाजल छिड़ककर शुद्ध कर लें। अब लकड़ी की चौकी पर लाल या पीला वस्त्र बिछाकर मां गायत्री की मूर्ति या प्रतिमा स्थापित करें। इसके बाद मां गायत्री की विधिविधान से पूजा-अर्चना करें और गायत्री मंत्र का जाप करें।
पौराणिक मान्यता
पौराणिक मान्यता के मुताबिक ब्रह्मा जी जब सृष्टि की रचना कर रहे थे, तब उनको यज्ञ करना था और बिना पत्नी के पूजा-पाठ पूर्ण नहीं मानी जाती है। ऐसे में उस समय मां गायत्री ब्रह्माजी की सहधर्मिणी के रूप में प्रकट हुई थीं।