फर्जी दस्तावेजों के आधार पर रेल टिकट लेने के मामले में दो गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 12, 2019

नयी दिल्ली। मध्य रेलवे के आरपीएफ ने रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी के कार्यालय में कथित रूप से तैयार दस्तावेजों में फजीवाड़ा कर ‘‘इमरजेंसी कोटा’’ प्राप्त करने के लिए दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। रेलवे ने मंगलवार को यह जानकारी दी। रेलवे ने एक बयान में कहा कि रेल राज्य मंत्री के कार्यालय से सूचना प्राप्त करने के बाद वाणिज्यिक इकाई, रेलवे सुरक्षा बल और सतर्कता विभाग के अधिकारियों द्वारा एक संयुक्त जांच की गई।

इसे भी पढ़ें: ज्योतिरादित्य हार की समीक्षा तो तब करें जब बैठकों में बवाल शांत हो

इसके बाद एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की गई कि जाली दस्तावेजों को कथित तौर पर मंत्री के कार्यालय में तैयार किया गया था और छह पीएनआर के तहत विभिन्न ट्रेनों में यात्रियों के लिए इमरजेंसी कोटा जारी करने का अनुरोध किया गया था। 

इसे भी पढ़ें: पत्रकार की गिरफ्तारी मामले में प्रियंका ने कही ये बड़ी बात

रेलवे ने कहा कि आगे की जांच के बाद देखा गया कि सभी छह पीएनआर उन टिकटों के थे जिन्हें ऑनलाइन किया गया था। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) से और अधिक विवरण एकत्र करने और आगे की जांच के बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया गया।

प्रमुख खबरें

Travel Tips: हनीमून का बना रहे हैं प्लान तो भूलकर भी न जाएं ये जगह, धूप और पसीने से खराब हो जाएगी हालत

Pakistan : सुरक्षाबलों ने तहरीक-ए-तालिबान के दो आतंकवादियों को मार गिराया

मतदान प्रतिशत बढ़ने पर Mamata ने जताई चिंता, EVM की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए

Odisha के मुख्यमंत्री पटनायक ने चुनावी हलफनामे में 71 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की