Delhi के सुभाष नगर में स्कूटर-मोटरसाइकिल की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 06, 2023

नयी दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली के सुभाष नगर इलाके में एक स्कूटर और मोटरसाइकिल के बीच हुई टक्कर में स्कूटर सवार 30 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह हादसा मिलाप मार्केट में रविवार रात करीब 10 बजकर 15 मिनट पर हुआ। पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) घनश्याम बंसल ने बताया कि हादसे में हरी नगर निवासी पुलकित चावला घायल हो गया और उसे दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इसे भी पढ़ें: West Bengal: सिलीगुड़ी में अवैध बालू लाद रहा ट्रक पलटा, तीन बच्चों की मौत

चावला का हरी नगर में ‘टेंट हाउस’ का कारोबार है। पुलिस ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति की पहचान रनहौला विहार निवासी आजाद सिंह (19) के रूप में की गयी है। उसे दुर्घटना में मामूली चोटें आयी हैं। बंसल ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 279 (लापरवाही से वाहन चलाना) और 304ए (लापरवाही से मौत) का मामला दर्ज किया गया है। हादसे के कारण का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।

प्रमुख खबरें

प्रदूषण के कारण दिल्ली के स्कूलों में हाइब्रिड क्लास शुरू करने का आदेश जारी

तिरुवनंतपुरम में पूर्व DGP Sreelekha R ने दिलाई BJP को जीत, मेयर बनने की अटकलें तेज

केरल में लगातार आगे बढ़ेगी भाजपा: Mohan Yadav

Shilpa Shinde की भाभी जी घर पर हैं 2.O में फिर से हुई एंट्रीं, सुपरनेचुरल ट्वस्टि में के साथ दिखी अंगूरी भाभी